ऐसी क्या बात हुई कि ज्योतिरादित्य सिंधिया आ पहुंचे शिवराज सिंह चौहान के घर
कांग्रेस नेता ज्योतरदित्य सिंधीया सोमवार देर शाम पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके आवास पहुंचे। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच लगभग 2 घंटे चर्चा हुई।

भोपाल: कांग्रेस नेता ज्योतरदित्य सिंधीया सोमवार देर शाम पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके आवास पहुंचे। बताया जा रहा है कि इस दौरान दोनों के बीच लगभग 2 घंटे चर्चा हुई। इसके बाद से सियासी गलियारों में हलचल शुरु हो गई है। वहीं, लोगों में अब ये जानने को आतूर है कि मामा के घर पर महाराज क्यों गए?
बता दें आज ही शिवराज सिंह चौहान ने सीएम कमलनाथ को भावांतर योजना को बंद करने पर नाराजगी जताते हुए एक पत्र भी लिखा था। बताया जा रहा है कि शिवराज सिंह से मिलने के बाद सिंधीया कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी की मां की शोक सभा में शामिल होंगे।
मुलाकात के बाद सिंधिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हैं उनसे सौजन्य मुलाकात करने आया था, दोनों के बीच बहुत सी बातें हुई। चुनाव में माफ करो महाराज के बयान पर सिंधिया बोले मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो जिंदगी में कड़वाहट लेकर पूरी जिंदगी बीता दूं। वो बातें तो रात गई बात गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App