एक बार फिर से इंदौर ने लहराया परचम, लगातार तीसरी बार जीता स्वच्छता सर्वेक्षण पुरस्कार
स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 के लिए देश के सबसे स्वच्छ शहरों की घोषणा बुधवार को दिल्ली में हुई। राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सबसे साफ शहरों की घोषणा की। इंदौर ने एक बार फिर ने नंबर-1 का ताज हासिल किया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, भोपालCreated On: 6 March 2019 11:49 AM GMT
इंदौर. इंदौर ने एक बार फिर से परचम लहराया है। स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर ने फिर से पहला स्थान हासिल किया है। स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 के लिए देश के सबसे स्वच्छ शहरों की घोषणा बुधवार को दिल्ली में हुई। राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सबसे साफ शहरों की घोषणा की। इंदौर ने एक बार फिर ने नंबर-1 का ताज हासिल किया। इसके साथ ही इंदौर ने सफाई के मामले में हैट्रिक लगाई है। आपको बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण 26 दिन में डिजिटल तरीके से पूरा किया गया और 62 दिन में स्वच्छता पुरस्कार दिया गया। इस सर्वेक्षण में साढ़ 4 करोड़ लोगों ने भाग लिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story