नम आंखों से दी गई शहीद संदीप यादव को अंतिम विदाई, महिलाओं ने की पुष्पवर्षा , बेटे ने दी मुखाग्नि Watch Video
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले में शहीद देवास के CRPF जवान संदीप यादव को आज उनके पैतृक गांव कुलाला में अंतिम विदाई दी गयी उनके 13 साल के बेटे ने मुखाग्नि दी।

देवास। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले में शहीद देवास के CRPF जवान संदीप यादव को आज उनके पैतृक गांव कुलाला में अंतिम विदाई दी गयी उनके 13 साल के बेटे ने मुखाग्नि दी। शहीद का अंतिम संस्कार उनके ही पैतृक खेत पर पूरे सैनिक और राजकीय सम्मान के साथ किया गया। शहीद की अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। सभी लोगों की आंखें नम थी। युवाओं ने शहीद जवान के सम्मान में बाइक रैली भी निकाली। बता दें कि अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में संदीप यादव शहीद हो गए थे। संदीप सीआरपीएफ की 116 वीं बटालियन में तैनात थे।
पुष्पवर्षा कर शहीद दी विदाई- शहीद की पार्थिव देह जहां से भी गुजरी हर कोई सड़क किनारे सम्मान में खड़ा नजर आया। गांव में जगह-जगह रंगोली बनाई गई थी, जिसमें संदीप जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखा हुआ था। अंतिम दर्शन को छतों पर खड़ी महिलाओं ने पुष्पवर्षा कर शहीद को विदा किया।
एक करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देगी एमपी सरकार- सरकार ने कहा है कि शहीद के परिजन को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने के साथ-साथ उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और आवास मुहैया कराया जाएगा। मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग की विज्ञप्ति में गुरुवार को कहा गया, 'मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शहीद संदीप यादव के परिजन को एक करोड़ की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। इसके अलावा, उनके परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी और आवास भी दिया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App