शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार पर कसा तंज, कहा - लगता है तबादलों का वर्ल्ड रिकॉर्ड मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ही बनाएगी
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने एमपी की कांग्रेस सरकार और कमलनाथ पर जमकर वार किया है। शिवराज सिंह ने एक के बाद एक ट्वीट कर कमलनाथ सरकार को घेरा है। शिवराज ने लिखा है कि " साहब को छींक आयी, एक अधिकारी का तबादला हुआ। खाँसी आयी तो दूसरे अधिकारी का तबादला हुआ।

भोपाल। पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने एमपी की कांग्रेस सरकार और कमलनाथ पर जमकर वार किया है। शिवराज सिंह ने एक के बाद एक ट्वीट कर कमलनाथ सरकार को घेरा है। शिवराज ने लिखा है कि " साहब को छींक आयी, एक अधिकारी का तबादला हुआ। खाँसी आयी तो दूसरे अधिकारी का तबादला हुआ। अफसरों को चक्करघिन्नी बना दिया है। लगता है तबादलों का वर्ल्ड रिकॉर्ड मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ही बनाएगी।प्रदेशवासी चिंता न करें, मैं उनके साथ हूँ, उनकी लड़ाई मैं लड़ूंगा, न्याय मैं दिलाऊंगा।"
साहब को छींक आयी, एक अधिकारी का तबादला हुआ। खाँसी आयी तो दूसरे अधिकारी का तबादला हुआ। अफसरों को चक्करघिन्नी बना दिया है। लगता है तबादलों का वर्ल्ड रिकॉर्ड मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार ही बनाएगी।प्रदेशवासी चिंता न करें, मैं उनके साथ हूँ, उनकी लड़ाई मैं लड़ूंगा, न्याय मैं दिलाऊंगा।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 27, 2019
आपको बता दें कि बीजेपी और शिवराज सिंह कमलनाथ पर लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि वह अधिकारियों का जबरन ट्रांसफर कर रहे हैं। इसके साथ ही शिवराज सिंह ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराध की घटनाओं के लिए भी मौजूदा सरकार को दोषी ठहराया है। शिवराज ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि " राज्य में अपराध की इतनी घटनाएँ हो रही हैं, बदमाशों के हौसले इसीलिए बुलंद हैं क्योंकि वे जानते हैं यह हमारी अपनी सरकार है। आप तो तबादले कीजिये सरकार!
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App