एमपी न्यूज़ - भोपाल में पुलिस और सीआरपीएफ की तकरार पर शिवराज का बयान, कहा - प्रदेश में अभूतपूर्व संवैधानिक संकट
आयकर विभाग की टीम ने भोपाल, इंदौर समेत 50 ठिकानों पर छापेमारी की है। आयकर विभाग की टीम ने कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के इंदौर और भोपाल के ठिकानों पर छापेमारी की है। जिसके बाद इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरु हो गई है।

भोपाल। आयकर विभाग की टीम ने भोपाल, इंदौर समेत 50 ठिकानों पर छापेमारी की है। आयकर विभाग की टीम ने कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के इंदौर और भोपाल के ठिकानों पर छापेमारी की है। जिसके बाद इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरु हो गई है। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को राजनीतिक बताया है। जिसके बाद शिवराज सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये ओछी मानसिकता है कि कहा जा रहा है कि बीजेपी कार्रवाई कर रही है। क्या बीजेपी उनके घर पैसा रखने गई थी, जहां से संपत्तियां बरामद हुई है। शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में अभूतपूर्व सवैंधानिक संकट पैदा हो गया है। जो खेल बंगाल में किया गया, वहीं यहां किया जा रहा है। इनको किससे डर है। पूर्व सीएम ने कहा कि प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में पुलिस किसके निर्देश पर गई है। इसका जवाब सरकार और पुलिस दोनों को देना होगा।
सारा ज़माना देख रहा है, पिछले 100 दिनों में मध्यप्रदेश में जो खेल चला है, अलग-अलग संपत्तियाँ निकल रही हैं, यह सब उसी का नतीजा है। pic.twitter.com/GxF5vcLuzS
— Chowkidar Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 7, 2019
बता दें कि दिल्ली, भोपाल, इंदौर, गोवा सहित 50 ठिकानों पर ये छापेमारे की जा रही है। सबसे पहले देर रात तीन बजे कमलनाथ के ओएसडी (निजी सचीव) प्रवीण कक्कड़ के घर छापा मारा गया। इसी के साथ उनके सलाहकार राजेंद्र मिगलानी के दिल्ली स्थित ग्रीन पार्क आवास पर भी छापेमारी जारी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App