अनुच्छेद 370 को खत्म करने को लेकर शिवराज सिंह ने किया ट्वीट, लिखा - ये स्वर्ण पल हमारे मनमस्तिष्क में हमेशा अंकित हो जाएगा
नरेंद्र मोदी सरकार ने आर्टिकल 370 को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने संकल्प राज्यसभा में पेश किया।

भोपाल। नरेंद्र मोदी सरकार ने आर्टिकल 370 को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म करने संकल्प राज्यसभा में पेश किया। इसके अलावा राज्यसभा में अमित शाह ने राज्य पुनर्गठन विधेयक को पेश किया है। इसके तहत जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग कर दिया गया है। लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है। इसके साथ ही जम्मू कश्मीर को भी केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया।
राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास का ये स्वर्ण पल हमारे मनमस्तिष्क में हमेशा अंकित हो जाएगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 5, 2019
आज जन संघ के समय से संजोया हुआ करोड़ों भारतियों का सपना साकार हुआ है। आर्टिकल #Article370 और #Article35A की समाप्ति पर पीएम @narendramodi को अभिनंदन और गृह मंत्री @AmitShah को धन्यवाद।
विपक्ष सरकार के इस फैसले का पूरजोर विरोध कर रहा है। वहीं बीजेपी इस फैसले के बाद जश्न मना रही है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि 'राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास का ये स्वर्ण पल हमारे मनमस्तिष्क में हमेशा अंकित हो जाएगा। आज जन संघ के समय से संजोया हुआ करोड़ों भारतियों का सपना साकार हुआ है। आर्टिकल 370 और 35A की समाप्ति पर पीएम नरेंद्र मोदी को अभिनंदन और गृह मंत्री को धन्यवाद।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App