रिकवरी के लिए आईं महिला अधिकारी से युवक बोला- पूर्व मंत्री भरते हैं मेरा बिजली बिल, दोबारा आए तो काटकर फेंक दूंगा
देश के दमोह इलाके में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। एक युवक ने रिकवरी के लिए आई विद्युत विभाग की महिला अधिकारी को पहले तो पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के नाम पर धमकाया फिर और फिर अंत में उसे कहा कि चले जाओ यहां से और दोबारा यहां आए तो काटकर फेंक दूंगा।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, रायपुरCreated On: 1 Feb 2019 7:45 PM GMT
विजय श्रीवास्तव, दमोह: प्रदेश के दमोह इलाके में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। एक युवक ने रिकवरी के लिए आई विद्युत विभाग की महिला अधिकारी को पहले तो पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के नाम पर धमकाया फिर और फिर अंत में उसे कहा कि चले जाओ यहां से और दोबारा यहां आए तो काटकर फेंक दूंगा।
दरअसल मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के अधिकारी बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए घर-घर जा रहे हैं। इसी के चलते महिला अधिकारी कृति जैन जब अपने अधिनस्थों के साथ बिजली बिल की वसूली करने नगर के नेमी नगर कालोनी पहुंचीं। इसी कॉलोनी में रहने वाले उपभोक्ता संजय चौरसिया उर्फ काली के घर का भी बील लंबे समय से बकाया है। अधिकारी कृति जैन ने जब बकाया बिल के भुगतान के लिए कहा तो काली तमक उठा और कहा कि दमोह के पूर्व विधायक जो कि प्रदेश के वित्तमंत्री रहे जयंत मलैया का बिल भरते रहे हैं। इसके बाद यह महिला अधिकारी वहां से बिना कार्यवाही करे आ गईं, लेकिन इसके बाद उसने पहले तो अपने वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी फिर कोतवाली पुलिस थाना में मामला भी दर्ज करवाया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story