मध्य प्रदेश समचार : लोकसभा के प्रत्याशियों के नामों को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज, सीएम कमलनाथ भी होंगे शामिल
देशभर में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज दिल्ली में होनी है। बैठक में सीएम कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। माना जा रहा इस बैठक में प्रदेश की 12 से 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जा सकते हैं।

भोपाल। देशभर में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक आज दिल्ली में होनी है। बैठक में सीएम कमलनाथ, प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। माना जा रहा इस बैठक में प्रदेश की 12 से 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जा सकते हैं। इससे पहले सोमवार को यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास पर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई थी।
सोमवार को बैठक में बैठक में शामिल होने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि बैठक में सीटों को लेकर सैद्धांतिक चर्चा हुई। नाम घोषित करने की कोई जल्दबाजी नहीं है योग्य उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। बता दें कि मध्य प्रदेश में चार चरणों में चुनाव होना है। यहां लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं। पिछले चुनाव में बीजेपी को यहां बंपर सफलता मिली थी। बीजेपी के खाते में 27 सीटें गई थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App