हिना कावरे मामले में सीएम कमलनाथ ने दिए जांच के आदेश, डीजीपी करेंगे मामले की जांच
सीएम कमलनाथ ने विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे पर हमले को लेकर जांच का आदेश दे दिया है। डीजीपी इस मामले की जांच करेंगे। कमलनाथ ने प्रदेश के डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला को जांच के आदेश दिए। दुर्घटना में लापरवाही हुई या साजिश, इसकी जांच कराने की बात सीएम ने कही है।

भोपाल। सीएम कमलनाथ ने विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे पर हमले को लेकर जांच का आदेश दे दिया है। डीजीपी इस मामले की जांच करेंगे। कमलनाथ ने प्रदेश के डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला को जांच के आदेश दिए। दुर्घटना में लापरवाही हुई या साजिश, इसकी जांच कराने की बात सीएम ने कही है। इसके साथ ही कावरे को पर्याप्त सुरक्षा दिए जाने के भी डीजीपी को निर्देश दिए गए हैं।
कांग्रेस की हिना कांवरे बनीं एमपी विधानसभा की उपाध्यक्ष ,चयन के खिलाफ कोर्ट जाएगी बीजेपी
बता दें कि रविवार को जोरदार सड़क हादसे में चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। बताया जाता है कि बालाघाट से करीब 21 किलोमीटर दूर सालेटेका गांव के पास उनके फॉलो वाहन को ट्राले ने टक्कर मार दी। जिसमें चार जवानों की मौत हो गई। हालांकि हिना की गाड़ी को उनके ड्राइवर ने सूझ-बूझ से बचाते हुए आगे निकाल लिया था। बताया जाता है कि हिना को कुछ दिन पहले नक्सलियों ने धमकी दी थी। इसलिए इस मामले को गंभीरता से देखा जा रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App