हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर राकेश सिंह ने कांग्रेस को घेरा, कहा - आरोप लगाना कांग्रेस की राजनैतिक मजबूरी
मध्य प्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कैलाश विजयवर्गीय के बाद अब प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस के आरोपों पर निशाना साधा है।

भोपाल. मध्य प्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कैलाश विजयवर्गीय के बाद अब प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने कांग्रेस के आरोपों पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाना कांग्रेस की राजनीतिक मजबूरी है। राकेश सिंह ने कहा कि ट्रेडिंग जैसा कोई शब्द बीजेपी के शब्दकोष में नहीं है।
मध्य प्रदेश: दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप- भाजपा गिराना चाहती है कमलनाथ सरकार
आपको बता दें कि दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था कि बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा और विश्वास सारंग विधायकों की किडनैपिंग की कोशिश कर रहे हैं। वे 100 करोड़ का लालच दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये दोनों भाजपा नेता विधायक वैजनाथ कुशवाह को किडनैप करने की कोशिश कर रहे हैं। दिग्विजय ने दावा किया कि नरोत्तम मिश्रा और विश्वास सारंग के खिलाफ उनके पास सबूत हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App