Satna Kidnapping case :4 पुलिसकर्मी निलंबित, पिता ने की सीबीआई जांच की मांग, पीएम मोदी से लगाई न्याय की गुहार
जुड़वा बच्चों प्रियांश व श्रेयांश के अपहरण के बाद हत्या के मामला में एमपी पुलिस के 4 कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। सतना जिले के इन चारों पुलिसकर्मियों पर अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने का आरोप है।पीड़ित पिता ने कहा हैं उन्हें पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है। पीड़ित पिता ने सीबीआई जांच की मांग की है।

सतना। जुड़वा बच्चों प्रियांश व श्रेयांश के अपहरण के बाद हत्या के मामला में एमपी पुलिस के 4 कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। सतना जिले के इन चारों पुलिसकर्मियों पर अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने का आरोप है।पीड़ित पिता ने कहा हैं उन्हें पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है। पीड़ित पिता ने सीबीआई जांच की मांग की है।
उन्होंने इस मामले में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड का अभी पूरा खुलासा नहीं हुआ है। वहीं आरोपितों के खिलाफ भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। घटना में कई बड़े लोगों को हाथ है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच करनी चाहिए। पीड़ित पिता ने मध्य प्रदेश पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, उन्होंने आरोपितों को संरक्षण दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App