बालाघाट में रंगोली के माध्यम से दिया मतदान करने का संदेश
रोड आफ डेमोक्रसी पर छात्र-छात्राओं ने बनाई आकर्षक रंगोली ।750 से अधिक रंगोली के माध्यम से मतदान करने का दिया संदेश। आगामी 29 अप्रैल को बालाघाट जिले में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान करने के लक्ष्य को लेकर व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि रायपुरCreated On: 12 April 2019 3:34 PM GMT
कैलाश बिसेन, बालाघाट। रोड आफ डेमोक्रसी पर छात्र-छात्राओं ने बनाई आकर्षक रंगोली ।750 से अधिक रंगोली के माध्यम से मतदान करने का दिया संदेश। आगामी 29 अप्रैल को बालाघाट जिले में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान करने के लक्ष्य को लेकर व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मतदाता जागरूकता गतिविधियों के आयोजन के लिए नगरीय क्षेत्र बालाघाट की आम्बेडकर चौक से जय स्तंभ चौक तक जाने वाली सड़क को रोड आफ डेमोक्रेसी का नाम दिया गया है।
कलेक्टर दीपक आर्य के द्वारा रोड आफ डेमोक्रेसी पर स्कूल एवं कॉलेज के छात्र-छात्राओं एवं सामाजिक व स्वयं सेवी संगठनों के सदस्यों ने 750 से अधिक आकर्षक रंगोली बनाकर मतदाताओं को 29 अप्रैल को सारे काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने का संदेश दिया है।

रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को बताया गया है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी मतदाताओं का मतदान करना बहुत जरूरी है। हर मतदाता का अपनी पंसद की सरकार चुनने में योगदान होना चाहिए।
रंगोली के इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवाओं की सहभागिता तय करने के लिए स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा ने अपनी टीम के साथ सार्थक प्रयास किये हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story