Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसूत्र सत्र आज से, बिजली कटौती, कानून व्यवस्था समेत तमाम मुद्दों पर घेरने की तैयारी में बीजेपी

सोमवार से मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरु हो रहा है। लोकसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा का यह पहला सत्र है। 26 जुलाई तक चलने वाले सत्र में 15 बैठकें होंगी।

मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसूत्र सत्र आज से, बिजली कटौती, कानून व्यवस्था समेत तमाम मुद्दों पर घेरने की तैयारी में बीजेपी
X

भोपाल। सोमवार से मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र शुरु हो रहा है। लोकसभा चुनाव के बाद मध्य प्रदेश विधानसभा का यह पहला सत्र है। 26 जुलाई तक चलने वाले सत्र में 15 बैठकें होंगी। इस सत्र में विपक्ष अपनी मांगों को लेकर हंगाम कर सकता है। विपक्ष बिजली कटौती, कानून व्यवस्था और प्रदेश का विकास ठप होने समेत अन्य मुद्दों पर पर सरकार को घेरेगा।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सोमवार से शुरू होने वाले सत्र में विधायक अलग-अलग मुद्दों पर सवाल उठाएंगे। इन मुद्दों में किसानों की पीड़ा, बिजली के बढ़ते बिल, बीजेपी समर्थित जनप्रतिनिधियों को पंगु बनाने की चेष्ठा, मंत्रियों और अधिकारियों के बीच गतिरोध के कारण प्रदेश का विकास ठप होने जैसे मसले शामिल हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story