प्रभारी मंत्री अब कर सकेंगे अपने जिलों के भीतर तबादले, तबादला नीति 2017-18 के एक प्रावधान में संशोधन
प्रभारी मंत्री अब अपने अपने जिलों में तृतीय श्रेणी के अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले कर सकेंगे। ऐसे मामलों में जिले के कलेक्टर सूची बनाकर प्रभारी मंत्री के समक्ष प्रस्तुत करेंगे इसके बाद उनके अनुमोदन से तबादले हो जाएंगे। इसके लिए उन्हें मुख्यमंत्री समन्वय से आदेश लेने की अब जरूरत नहीं होगी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि भोपालCreated On: 23 Feb 2019 9:17 AM GMT
भोपाल। प्रभारी मंत्री अब अपने अपने जिलों में तृतीय श्रेणी के अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले कर सकेंगे। ऐसे मामलों में जिले के कलेक्टर सूची बनाकर प्रभारी मंत्री के समक्ष प्रस्तुत करेंगे इसके बाद उनके अनुमोदन से तबादले हो जाएंगे। इसके लिए उन्हें मुख्यमंत्री समन्वय से आदेश लेने की अब जरूरत नहीं होगी।
बता दें अभी तक इस तरह के तबादले अत्यावश्यक होने पर ही किए जाने का प्रावधान था। प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को तबादला नीति 2017-18 के एक प्रावधान में संशोधन कर दिया है। मंत्रियों और कुछ विधायकों ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से जिले के भीतर छुट-पुट तबादला करने की मांग की थी।
इसके लिए मंत्रियों ने तबादला नीति में छूट देने का मुद्दा कैबिनेट बैठक में भी उठाया था। लोकसभा चुनाव की घड़ी नजदीक आने के साथ ही कार्यकर्ता भी इसके लिए मंत्रियों और विधायकों पर दबाव बना रहे थे। इसे देखते हुए सरकार ने आखिरकार तबादला नीति 2017-18 के एक भाग में संशोधन कर दिया है।
अब प्रतिबंध अवधि में तहसील संवर्ग का तहसील के भीतर और जिला संवर्ग का जिले के भीतर प्रशासनिक दृष्टि से कलेक्टर प्रभारी मंत्री का अनुमोदन लेकर तबादले कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें मुख्यमंत्री समन्वय से आदेश लेने की जरूरत नहीं होगी। अभी तक इस तरह के तबादले जरूरी होने पर ही किए जाने का प्रावधान था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Transfer mp government तबादले transfer rights Ministers incharge in Madhya Pradesh madhya pradesh madhya pradesh news madhya pradesh latest news madhya pradesh breaking news madhya pradesh top news MP news MP latest news <P breaking news मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश समाचार मध्य प्रदेश न्यूज़ मध्य प्रदेश खबर एमपी समाचार एमपी न्यूज़ सी�
Next Story