आरक्षण पर मंत्री का विवादित बयान, कहा- आरक्षण के चलते 90% वालों को नहीं मिलते रोजगार के अवसर
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि आरक्षण के चलते 90 फीसदी अंको से उर्तीण होने वाले अभियार्थी कि जगह किसी ऐसे उम्मीदवार का चयन या नौकरी दी जाती है जिसने मात्र 40 फीसदी अंक हासिल किए हो।

मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने आरक्षण और दलितों के विशेषाधिकार को लेकर विवादस्पद बयान दिया हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव ने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि आरक्षण के चलते अक्सर योग्य उम्मीदवार को नौकरी से वंचित रहना पड़ता हैं।
मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि यदि नौकरियों में योग्य उम्मीदवारों की जगह अयोग्य लोगों का चयन किया जाएगा तो इससे देश की व्यवस्था पर निसन्देह ही बुरा असर पड़ेगा।
ये भी पढ़ेःअयोध्या विवाद: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने दिया बड़ा बयान, बोले- हम लड़ाई के लिए तैयार
Yadi yogyata ko darkinar kar ke ayogya logon ka chayan kiya jaaega, yadi 90% waale ko baitha diya jaaega aur 40% wale ki niyukti ki jaaegi toh ye desh ke liye ghatak hai: Gopal Bhargava, #MadhyaPradesh Minister pic.twitter.com/zf6Pq8d0tF
— ANI (@ANI) April 16, 2018
मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि अगर किसी परीक्षा में 90 फीसदी अंको से उर्तीण होने वाले अभियार्थी कि जगह किसी ऐसे उम्मीदवार का चयन किया जाऐगा जिसने उसी परीक्षा में मात्र 40 फीसदी अंक हासिल किए हो और उन लोगों को इसलिए नौकरी दी जाएगी क्योंकि वह उम्मीदवार किसी आरक्षित वर्ग से संबंध रखता है तो ऐसी व्यवस्था देश के लिए घातक साबित होगी।
हालांकि बाद में जब उनके इस बयान पर मीडिया ने उनसे सवाल पूछा तो मंत्री ने कहा कि उनके बयान को तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है। मंत्री ने आरक्षण पर दिए अपने विवादित बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मुझे देश के संविधान पर पूरा भरोसा है।
ये भी पढ़ेःजम्मू कश्मीर: कठुआ गैंगरेप केस की पहली सुनवाई आज से शुरू, पीड़िता की वकील ने दिया बड़ा बयान
My remark has been misconstrued, I deeply respect constitutionally accepted reservations, also nowhere in my speech did I mention the word 'reservation': Gopal Bhargava, #MadhyaPradesh Minister
— ANI (@ANI) April 16, 2018
मंत्री ने कहा कि मैंने स्वंय भी आरक्षण को स्वीकार किया है तो ऐसे में आरक्षण का विरोध करने का सवाल ही पैदा नहीं होता। यहीं नहीं मंत्री गोपाल भार्गव ने अपनी सफाइ में और कल दिए गए अपने बयान से पलटते हुए कहा कि मैंने अपने भाषण में कहीं भी आरक्षण शब्द का इस्तेमाल नहीं किया हैं।
यहीं नहीं मंत्री गोपाल भार्गव ने आरक्षण पर दिए अपने बयान को लेकर दावा किया कि उन्होंने कल तो क्या आजतक अपने राजनीतिक जीवन के 40 सालों में कभी भी कहीं भी किसी भी मंच पर अपने भाषण में आरक्षण शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App