BMW कार और ट्रक के बीच जबदरस्त टक्कर, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत, तीन महिलाएं घायल
सिहोरा थाना क्षेत्र में आज सुबह बीएमडब्ल्यू कार और ट्रक के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में पति पत्नी और बच्चे की हुई दर्दनाक मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को तत्काल इलाज के लिए अस्तपाल भेजा गया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि भोपालCreated On: 4 April 2019 12:33 PM GMT Last Updated On: 4 April 2019 12:33 PM GMT
संजय साहू, जबलपुर। सिहोरा थाना क्षेत्र में आज सुबह बीएमडब्ल्यू कार और ट्रक के बीच हुई जबरदस्त टक्कर में पति पत्नी और बच्चे की हुई दर्दनाक मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को तत्काल इलाज के लिए अस्तपाल भेजा गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे तक उड़ गए। काफी मशक्कत के बाद गाड़ी के अंदर दबे शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कार सवार परिवार छिंदवाड़ा का रहने वाला था, जो फतेहपुर (उत्तरप्रदेश) में शादी में शामिल होकर लौट रहा था।
सुबह जबलपुर से छिंदवाड़ा की ओर जा रही कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। दोनों गाड़ियों की रफ्तार तेज बताई जा रही है। टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया। मौके से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहले कार को ट्रक के नीचे निकलवाया। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
हादसे में इनकी मौत हुई : मो. कौसर अली (42), शकीरा बानो (35), आहिर अली (5)
जख्मी : नसरीम बानो (38), हिना कौसर (34), शना कौसर (12)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Jabalpur news road accident madhya pradesh madhya pradesh news madhya pradesh latest news madhya pradesh breaking news madhya pradesh top news MP news MP latest news <P breaking news मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश समाचार मध्य प्रदेश न्यूज़ मध्य प्रदेश खबर एमपी समाचार एमपी न्यूज़ सीजी खबर मध्य प्रदेश आज का सम
Next Story