विधि मंत्री पीसी शर्मा का दावा, कांग्रेस के संपर्क में हैं भाजपा के कई विधायक, फ्लोर टेस्ट हुआ तो और आएंगे समर्थन में
प्रदेश विधि मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि बीजेपी के और भी विधायक हमारे संपर्क में हैं। यह कमलनाथ का कमाल है अगर अभी फिर फ्लोर टेस्ट हुआ तो और कई विधायक हमारे पक्ष में ही दिखेंगे।

मध्य प्रदेश विधानसभा में बुधवार को एक विधेयक पर मतविभाजन के दौरान विपक्षी दल भाजपा के दो विधायकों द्वारा कांग्रेस सरकार का समर्थन करने के भाजपा को बड़ा झटका लगा है। इसके बाद कांग्रेस ने शाम को दावा किया कि भाजपा के कुछ और विधायक मुख्यमंत्री कमलनाथ के संपर्क में हैं।
दो विधायकों के पाला बदलने के माले में प्रदेश विधि मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि बीजेपी के और भी विधायक हमारे संपर्क में हैं। यह कमलनाथ का कमाल है अगर अभी फिर फ्लोर टेस्ट हुआ तो और कई विधायक हमारे पक्ष में ही दिखेंगे। उन्होंने कहा विधायकों का कांग्रेस में शामिल होना बीजेपी में अंदरूनी लड़ाई का ही परिणाम है। जो विधायक भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी नेतृत्वहीन है अभी नेताओं की लड़ाई है बैठकें लेकर सब खुद को नेता साबित करने में लगे हुए हैं।
बता दें बुधवार को दो विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के बाद भाजपा हरकत आ गई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, संगठन महामंत्री सुभाष भगत, पूर्व संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीच बैठकें चल रही है। संगठन महामंत्री ने नरोत्तम मिश्रा को डैमेज कंट्रोल की कमान सौंप दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App