प्रज्ञा के बयान पर कमलनाथ का वार, बोले- हिम्मत है साध्वी को करो बाहर
कमलनाथ ने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री भोपाल प्रत्याशी को भले माफ करें या ना करें, लेकिन देश की जनता उन्हें बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे व शहीद हेमंत करकरे पर दिये बयान पर कभी माफ नहीं करेगी।

भोपाल। साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर जब से भोपाल लोकसभा सीट के लिए भाजपा द्वारा प्रत्याशी चुनी गई हैं। तब से वह हर बार ऐसा कुछ बोल जाती हैं कि नया विवाद छिड़ जाता है। जो सिर्फ प्रदेश ही नहीं देशभर में चर्चा का विषय बन जाता है। इस बार भी साध्वी प्रज्ञा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहकर विवाद छेड़ दिया।
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मौका कहा छोड़ने वाले थे उन्होंन साध्वाी प्रज्ञा के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए शुक्रवार लगातार 2 ट्वीट कर डाले।
सीएम कमलनाथ ने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री भोपाल प्रत्याशी को भले माफ करें या ना करें, लेकिन देश की जनता उन्हें बापू के हत्यारे नाथूराम गोडसे व शहीद हेमंत करकरे पर दिये बयान पर कभी माफ नहीं करेगी। देश की जनता सच्चाई जानती है कि प्रधानमंत्री ने ही उन्हें पार्टी का उम्मीदवार बनाया है, हिम्मत है तो वे उन्हें पार्टी से बाहर करने का साहस दिखाएं।
मोदी जी आप साध्वी प्रज्ञा को भले माफ करे या ना करे लेकिन देश की जनता उन्हें बापू के हत्यारे व शहीद हेमंत करकरे पर दिये बयान पर कभी माफ नहीं करेगी।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 17, 2019
देश की जनता यह सच्चाई जानती है कि आप ही ने उन्हें पार्टी का उम्मीदवार बनाया है,हिम्मत है तो उन्हें पार्टी से बाहर करने का साहस दिखाये
कमलनाथ ने एक अन्य ट्वीट में कहा, मोदी जी की साध्वी प्रज्ञा को लेकर कही बात पूरी तरह से झूठी है, 2015 में भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने भी गोडसे को देशभक्त बताया था। तब भी भाजपा ने ऐसी ही बातें की थीं। 2019 में उन्हें फिर टिकट दिया गया, अमित शाह भी उनका प्रचार करने गए। बापू के हत्यारे के बारे में भाजपा की यही सोच है।
मोदी जी की साध्वी प्रज्ञा को लेकर कही बात पूरी तरह से झूठी है,2015 में भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने भी गोडसे को देशभक्त बताया था।तब भी भाजपा ने ऐसी ही बातें की थी।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 17, 2019
2019 में उन्हें फिर टिकट दिया गया,अमित शाह भी उनका प्रचार करने गये।
बापू के हत्यारे के बारे में भाजपा की यही सोच है।
चुनाव बाकी न होते तो भाजपा साथ खड़ी होती
इसके पहले एक ओर ट्वीट में कमलनाथ ने कहा था, पार्टी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के गोडसे पर दिए बयान से सिर्फ चुनाव को देखते हुए किनारा कर रही है। यदि चुनाव बाकी न होते तो पूरी भाजपा अपने प्रत्याशी के इन बयानों पर उनके साथ खड़ी होती, क्योंकि यही भाजपा की भी सोच है। बता दें साध्वी प्रज्ञा ने गुरुवार को अपने बयान में नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। हालांकि बाद में उन्होंने इसके लिए माफी भी मांग ली थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App