IT की बड़ी कार्रवाई के बाद कैलाश विजयर्गीय का कांग्रेस पर हमला, कहा- ''जो चोर है उसे ही चौकीदार से शिकायत है''
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़, सलाहकार राजेंद्र मिगलानी और भांजे रातुल पुरी समेत कई ठिकानों पर रविवार तड़के आयकर टीम ने दबिश दी। जिसमें अभी तक कार्रवाई के दौरान 9 करोड़ रुपए नगद राशि मिलने की बात सामने आई है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि भोपालCreated On: 7 April 2019 11:47 AM GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़, सलाहकार राजेंद्र मिगलानी और भांजे रातुल पुरी समेत कई ठिकानों पर रविवार तड़के आयकर टीम ने दबिश दी। जिसमें अभी तक कार्रवाई के दौरान 9 करोड़ रुपए नगद राशि मिलने की बात सामने आई है।
जिसके बाद भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा, 'मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के निजी सचिव के घर से आयकर विभाग के छापे में करोड़ों की काली कमाई बरामद हुई... इससे एक बात तो साफ़ हो गई कि जो चोर है उसे ही चौकीदार से शिकायत है।'
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री @OfficeOfKNath के निजी सचिव के घर से आयकर विभाग के छापे में करोड़ों की काली कमाई बरामद हुई,
— Chowkidar Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) 7 अप्रैल 2019
इससे एक बात तो साफ़ हो गई कि जो चोर है उसे ही चौकीदार से शिकायत है।। pic.twitter.com/k6eDQILCGs
बता दें आज तड़के आयकर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ के घर अचानक धावा बोल दिया। प्रवीण कक्कड़ के विजय नगर स्थित स्कीम नंबर 74 बंगले में इनकम टैक्स की 15 से अधिक अधिकारियों की टीम ने देर रात 3 बजे अचानक छापा मार दिया।
इसके साथ ही विजय नगर स्थित शोरूम, बीएमसी हाइट्स स्थित ऑफिस, शालीमार टाउनशिप और जलसा गार्डन, भोपाल स्थित घर श्यामला हिल्स, प्लेटिनम प्लाजा कॉलोनी सहित अन्य स्थानों पर भी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है प्रवीण जब पुलिस महकमे में अधिकारी थे तभी उनके खिलाफ कई मामले सामने आए थे। मुख्यमंत्री कमलनाथ के राइट हैंड माने जाने वाले सलाहकार राजेंद्र कुमार मिगलानी (आरके मिगलानी) के दिल्ली स्थित निवास ग्रीन पार्क में आयकर की टीम ने दबिश दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Kailash Vijayvargiya Kailash Vijayvargiya attacked Congress Income tax raid RK Miglani CM Kamalnath personal secretary Praveen kakkar OSD इनकम टैक्स रेड आयकर विभाग का छापा सीएम कमलनाथ का निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ Indore News Madhya Pradesh News madhya pradesh madhya pradesh news madhya pradesh latest news madhya pradesh breaking news madhya pradesh top news MP news MP latest
Next Story