मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण के घर रात 3 बजे आयकर का छापा, दिल्ली, मप्र और गोवा के 50 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ के घर आयकर विभाग की टीम ने शनिवार देर रात अचानक धावा बोल दिया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि भोपालCreated On: 7 April 2019 9:03 AM GMT
महेश मिश्रा, इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ के घर आयकर विभाग की टीम ने शनिवार देर रात अचानक धावा बोल दिया। प्रवीण कक्कड़ के विजय नगर स्थित स्कीम नंबर 74 बंगले में इनकम टैक्स की 15 से अधिक अधिकारियों की टीम ने देर रात 3 बजे अचानक छापा मार दिया।
इसके साथ ही विजय नगर स्थित शोरूम, बीएमसी हाइट्स स्थित ऑफिस, शालीमार टाउनशिप और जलसा गार्डन, भोपाल स्थित घर श्यामला हिल्स, प्लेटिनम प्लाजा कॉलोनी सहित अन्य स्थानों पर भी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है प्रवीण जब पुलिस महकमे में अधिकारी थे तभी उनके खिलाफ कई मामले सामने आए थे। मुख्यमंत्री कमलनाथ के राइट हैंड माने जाने वाले सलाहकार राजेंद्र कुमार मिगलानी (आरके मिगलानी) के दिल्ली स्थित निवास ग्रीन पार्क में आयकर की टीम ने दबिश दी है। 

बताया जा रहा है कि जब आयकर विभाग की टीम देर रात पहुंची तो प्रवीण कक्कड़ के परिवार के लोग घबरा गए थे। जब उन्हें पूरी तरह से यकिन हो गया कि ये सभी आयकर के अधिकारी हैं तो उन्होंने जांच में सहयोग किया। भोपाल में भी मुख्यमंत्री के कुछ करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि अब तक नौ करोड़ रुपए की नकदी जब्त की जा चुकी है।
आयकर विभाग के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि 500 अफसर इंदौर, भोपाल, गोवा और दिल्ली समेत 50 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई कर रहे हैं। इनमें रातुल पुरी, अमिता ग्रुप, मोजर बियर शामिल हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रतीक जोशी के आवासीय परिसर में छापेमारी के दौरान बरामद नकदी के आयकर स्रोतों द्वारा उपलब्ध कराए गए चित्र।
Pictures provided by Income-Tax Sources of cash recovered during raid at residential premises of Prateek Joshi in Bhopal, Madhya Pradesh. I-T searches are underway at 50 locations including Indore, Bhopal, Goa and Delhi. pic.twitter.com/TAMe4J1Nii
— ANI (@ANI) 7 अप्रैल 2019
आयकर सूत्रों के मुताबिक, मध्यप्रदेश के आयकर अफसरों को कार्रवाई की जानकारी नहीं दी गई थी। दिल्ली की टीम ने मध्यप्रदेश पुलिस की भी मदद नहीं ली। पहली बार सीआरपीएफ को छापेमारी की कार्रवाई में शामिल किया गया।
भोपाल में प्लेटिनम प्लाजा की छठी मंजिल पर प्रतीक जोशी और अश्विन शर्मा का आवास है। दोनों ही प्रवीण कक्कड़ के बेहद करीबी माने जाते हैं। यहीं पर दोनों के ऑफिस भी हैं। कक्कड़ के भोपाल में रहने के दौरान दोनों उनसे मिलने आते थे। प्रतीक के घर से बड़ी मात्रा में नकदी जब्त की गई।
जानिए कौन हैं कक्कड़
बता दें प्रवीण कक्कड़ को पुलिस विभाग में रहने के दौरान उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था। इसके बाद उन्होंने 2004 में अपने नौकरी छोड़ दी और कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के ओएसडी बन गए। कहा जाता है कि 2015 में कांतिलाल भूरिया को रतलाम-झाबुआ सीट पर मिली जीत प्रवीण कक्कड़ द्वारा बनाई रणनीति से मिली। दिसंबर 2018 में वे सीएम कमलनाथ के ओएसडी बने थे।
I-T Sources: I-T dept is conducting searches at 50 locations. Searches underway at locations of MP Chief Minister's OSD, Ratul Puri, Amira Group&Moser Bayer. Searches also underway in Bhopal* ,Indore,Goa& 35 locations in Delhi. More than 300 I-T officials conducting the searches. https://t.co/x5wkkEE01p
— ANI (@ANI) 7 अप्रैल 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Income tax raid CM Kamalnath personal secretary Praveen kakkar OSD इनकम टैक्स रेड आयकर विभाग का छापा सीएम कमलनाथ का निजी सचिव प्रवीण कक्कड़ Indore News Madhya Pradesh News madhya pradesh madhya pradesh news madhya pradesh latest news madhya pradesh breaking news madhya pradesh top news MP news MP latest news <P breaking news मध्य प्रदेश मध्य प�
Next Story