भोपाल: इनकम टैक्स ने माई कार शोरूम में मारा छापा, सीज किए कई अहम दस्तावेज
मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार को आयकर विभाग ने माई कार शोरूम में छापा मारा।

मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर इंडस्ट्रियल एरिया में बुधवार को आयकर विभाग ने माई कार शोरूम में छापा मारा। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग को शोरूम से कई दस्तावेज मिले है, जिनकी जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें : देशभर में सांप्रदायिक दंगों को लेकर सामने आई रिपोर्ट, साल 2017 में कुल 822 हिंसा हुईं
बताया जा रहा है कि "माय कार' के शोरूम पर टैक्स चोरी के मामले में आयकर विभाग ने छापेमारी की है। मिली जानकारी के मुताबिक शोरूम की ओर से कई फर्जीवाड़े और धोखा-धड़ी की गई थी। जिसके चलते आयकर विभाग ने 50 से अधिक माय कार के शोरूम पर छापा मारा है।
इसे भी पढ़ें : ओवैसी के बयान पर भाजपा सांसद बोले, पाकिस्तान चले जायें मुसलमान
आयकर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कई मामलो का खुलासा होगा। हालांकि जो अब तक सूचना मिल रही है उसके अनुसार कार शोरूम में चोरी की कार मिलने की खबर है, शाम तक कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
Madhya Pradesh: Income Tax Dept conducts raid on 'My Car' showrooms in Bhopal, Indore; Documents being investigated inside the showroom. pic.twitter.com/E1p7NfXZOn
— ANI (@ANI) February 7, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App