जुड़वा मासूमों की हत्या पर बोले पूर्व CM, मध्यप्रदेश शांति का टापू था अब अपराध का महाद्वीप बन गया, बच्चों को खोजना छोड़ सरकार पुलिस के तबादले में जुटी रही
सतना के चित्रकुट में अगवा हुए दो मासूम जुड़वा भाईयों की हत्या मामले में पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश शांति का टापू था लेकिन अब कांग्रेस के शासनकाल में अपराध का महाद्वीप बन गया है।

रीवा। सतना के चित्रकुट में अगवा हुए दो मासूम जुड़वा भाईयों की हत्या मामले में पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश शांति का टापू था लेकिन अब कांग्रेस के शासनकाल में अपराध का महाद्वीप बन गया है। शासन से अपेक्षा थी कि इस मामले को सरकार गंभीरता से लेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब बच्चों को खोजना था, तब सरकार पुलिस के तबादले में जुटी थी।
Former Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan on 2 children abducted from MP's Chitrakoot found dead in UP: I pay my homage to the two children. It was an unfortunate incident. We had hoped that the govt & admn would take it seriously & rescue the children.This incident shook me pic.twitter.com/dPflrMHaZy
— ANI (@ANI) February 24, 2019
हर रोज करीब 6 हत्याएं हो रही हैं। दो महीने में ही सरकार फेल हो गई है। उन्होंने कहा मिस्टर बंटाधार रिटर्न हो गया है...सरकार सुपर सीएम चला रहा है। अगर सरकार ठीक से नहीं चली तो हम सड़क तक विरोध करेंगे।
विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में दो उद्योग चल रहे हैं अपहरण और ट्रांसफर, सरकार चाहें तो इन दोनों उद्द्योगो की इन्वेस्टर समिट भी बुला सकती है। क्योंकि अशांति के इस माहौल में अब कोई उद्द्योगपति तो आने से रहा।
अब प्रदेश में दो ही उद्द्योग चलेगे एक अपहरण का दूसरा ट्रांसफरों का ।@OfficeOfKNath
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) February 24, 2019
चाहें तो इन दोनों उद्द्योगो की Investor smmit भी बुला सकते है। क्योंकि अशांति के इस माहौल में अब कोई उद्द्योगपति तो आने से रहा ।@CMMadhyaPradesh@INCIndia
प्रदेश सरकार और प्रशासन चित्रकूट के अपहृत जुड़वा बालको को अपहरण कर्त्ताओं से मुक्त कराने में 12 दिन बाद भी असफल हुए और अंततः उन स्कूली बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गई। लेकिन प्रदेश सरकार ट्रांसफरों में मस्त है, प्रशासनिक रिक्तता और अराजकता भीषण रूप से प्रदेश ने व्याप्त हो चुकी है
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) February 24, 2019
बता दें गत 12 फरवरी को चित्रकूट में स्कूल बस दो जुड़वा भाईयों प्रियांश और श्रेयांश का बंदूक की नोक पर कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था। जिसके बाद अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से 1 करोड़ की फिरोती भी मांगी थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- shivraj singh satna kidnapping twins kidnapped kidnapped twins body found kidnapping from school bus सतना अपहरण कांड सतना किडनैपिंग स्कूल बस से किडनैपिंग Satna Crime News सतना मध्यप्रदेश madhya pradesh madhya pradesh news madhya pradesh latest news madhya pradesh breaking news madhya pradesh top news MP news MP latest news breaking news मध्य प्रदेश मध