वेतन वृद्धि की मांग को लेकर मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने मुंडवाया सिर
मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ ने अपनी मांगें पूरी नहीं होने पर सरकार खिलाफ अपना सिर मुंडवाकर प्रदर्शन किया है। इसमें दो महिलाएं समेत छह सदस्य शामिल हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 2 Jun 2018 9:32 PM GMT Last Updated On: 2 Jun 2018 9:32 PM GMT
मध्यप्रदेश वन कर्मचारी संघ ने अपनी मांगें पूरी नहीं होने पर सरकार खिलाफ अपना सिर मुंडवाकर प्रदर्शन किया है। इसमें दो महिलाएं समेत छह सदस्य शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंः 15 अगस्त मांगे नहीं मानी तो हर जगह से मिटा दी जाएगी भाजपाः जाट आरक्षण संघर्ष समिति
#MadhyaPradesh: At least 6 members of Madhya Pradesh Van Karmachari Sangh, including 2 women, tonsured their heads in Ashoknagar. They have been sitting in protest since May 24 in support of pending demands made before the govt, which include salary hike & uniforms among others. pic.twitter.com/0HvsJjJIWb
— ANI (@ANI) June 2, 2018
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कर्मचारी पिछले सप्ताह (24 मई) से अपनी लंबित मांगो लेकर धरने प्रदर्शन पर बैठे थे जिसमें वेतन वृद्धि और वर्दी शामिल है।
बता दें कि सिर मुंडवाने का यह पहला मामला नहीं है। साल 2018 के शुरुआती महीने में मध्य प्रदेश के नियमित शिक्षकों के समान दर्जा देने, शिक्षा विभाग में शामिल किए जाने और कुछ दूसरी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहीं चार अस्थायी महिला शिक्षकों ने भी राजधानी भोपाल में अपना सिर मुंडवा लिया था।
प्रदेश भर से बड़ी संख्या में आए अस्थायी अध्यापकों ने यहां भेल क्षेत्र के जम्बूरी मैदान में अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story