MP के मुरैना से कैंसर वाला नकली दूध बनाने का सामान बराबद, खाद्य विभाग टीम की बड़ी कार्रवाई
मध्यप्रदेश के ग्वालियर संभाग के मुरैना में तैयार किए जा रहे नकली दूध की फैक्ट्री और गोदाम में राज्यस्तरीय खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा।

मध्यप्रदेश के ग्वालियर संभाग के मुरैना में तैयार किए जा रहे नकली दूध की फैक्ट्री और गोदाम में राज्यस्तरीय खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा। खाद्य विभाग की इस छापा मार कार्रवाई में कारोबार बड़े स्तर में फैला मिला।
इस दौरान टीम को 32 हजार सिंथेटिक दूध, 1400 तीन पाम ऑयल, 550 बोरी snp पाउडर, 27 कट्टी हाड्रोजन, 18 ड्रम केमिकल, 17 कास्टिक सोडा और 7 इलेक्ट्रिक रुई जब्त किए। मामला मुरैना अम्बाह तहसील का बताया जा रहा है खाद्य विभाग की टीम ने डेयरी संचालक साधू सिंह राठौर के यहां कार्रवाई कर दूध बनाने का नकली सामान जब्त किया।
मध्यप्रदेश में चल रहे निकल दूध के इस बड़े कारोबार से हड़कंप मच गया है। नकली दूध से तैयार किए जा रहे दूध, मावा, घी आदि की सप्लाई सिर्फ एमपी के शहरों तक ही नहीं थी, बल्कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, और हरियाणा में सप्लाई किया जा रहा था। यूरिया और केमिकल से बन रहे इस दूध से कैंसर हो सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App