तेंदूपत्ता से भरी ट्रैक्टर ट्राली में लगी आग, किसी तरह बचाया गया ट्रैक्टर
जिले के देवरी ग्राम के बरखंदा से तेंदूपत्ते के 52 बोरे भरकर ला रही ट्रैक्टर ट्रॉली में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी नेशलन हाईवे का यातायात कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा। चारों तरफ आग का काला धुआं फैल गया था।

रायसेन। जिले के देवरी ग्राम के बरखंदा से तेंदूपत्ते के 52 बोरे भरकर ला रही ट्रैक्टर ट्रॉली में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी नेशलन हाईवे का यातायात कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा। चारों तरफ आग का काला धुआं फैल गया था। किसी तरह ट्रैक्टर को ट्रॉली से अलग किया गया। जिसकी वजह से ट्रैक्टर बच गया गया लेकिन तेंदूपत्ते से भरी ट्राली आग में पूरी तरह से जल गई।
तेंदूपत्ता ठेकेदार द्वारा देवरी वेयरहाउस लाया जा रहा था ट्रैक्टर मालिक हरी नारायण पटेल ने बताया कि एक बाइक सवार ने मुझे बताया की ट्राली में आग लगी है, ट्रॉली की आग को बंसल कंपनी के दो टैंकरों ने बुझाया। फायर ब्रिगेड उदयपुरा से जब तक आई तब तक पूरा तेंदूपत्ता जल चुका था और बंसल के टैंकर आग बुझा चुके थे।
देवरी रेंज के रेंजर एन आर ईमने ने बताया कि तेंदूपत्ता का सारा ठेका ठेकेदार को दे चुके हैं। सारी जिम्मेदारी ठेकेदार की है फिर भी हम जांच कर पता लगाएंगे की आग कैसे लगी और थाने में एफ आई आर दर्ज कराएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App