Madhya Pradesh Budget 2019: सूत की बनी फाइल में बजट लेकर निकले वित्तमंत्री, खत्म की सूटकेस की परंपरा Watch Video
मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट आज अपना पहला बजट पेश कर रहे हैं। बजट में सूटकेस की परंपरा को खत्म करते हुए सूत से बनी फाइल में बजट लेकर विधानसभा के लिए रवाना हुए।

भोपाल। मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट आज अपना पहला बजट पेश कर रहे हैं। बजट में सूटकेस की परंपरा को खत्म करते हुए सूत से बनी फाइल में बजट लेकर विधानसभा के लिए रवाना हुए। इस दौरान उनके हाथ में न लाल कपड़ा था और न ही चमड़े का ब्रिफकेस। बंगले से निकलने से पहले उनकी पत्नी मालविका ने तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर आल दा बेस्ट तरुण कहा।
बता दें वित्त मंत्री तरुण भनोट 15 साल बाद कांग्रेस सरकार का बजट पेश करेंगे। बजट पेश करने के पहले वित्त मंत्री ने साफ तौर पर संकेत दिए कि प्रदेश में कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा। बल्कि विकास के कार्य किए जाएंगे। उनके बजट में हर वर्ग को साधने के लिए कुछ ना कुछ प्रावधान होने की उम्मीद है। बजट पेश करने जाने से पहले वित्त मंत्री ने INH संवादाता से खास बात की।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App