हाथ में तलवार लेकर आत्मा लेने पहुंचे परिजन, मुकदर्शक बना देखता रहा अस्पताल प्रशासन
मध्य प्रदेश के रतलाम जिला अस्पताल में तंत्र-मंत्र की चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। अस्पताल में अंधविश्वास का चरम उस वक्त देखने को मिला, जब आत्मा को अस्पताल से ले जाने की बात कहकर ड्रेसिंगरूम में झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र का सहारा लिया गया।

मध्य प्रदेश के रतलाम जिला अस्पताल में तंत्र-मंत्र की चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। अस्पताल में अंधविश्वास का चरम उस वक्त देखने को मिला, जब आत्मा को अस्पताल से ले जाने की बात कहकर ड्रेसिंगरूम में झाड़-फूंक और तंत्र-मंत्र का सहारा लिया गया।
एक ओर जहां लोगों ने इसे आदिवासी परंपरा का हिस्सा बताया। वहीं अस्पताल प्रशासन मुकदर्शक बना चुप-चाप इस अंधविश्वास को होता देखता रहा और किसी ने भी आगे बढ़कर इसे रोकने की जहमत तक नहीं उठाई।
दरअसल, जिला अस्पताल के ड्रेसिंग रूम में एक आदिवासी परिवार तंत्र-मंत्र की प्रक्रिया करता नजर आया। आत्मा की शांति के नाम पर कुछ लोग आए उनके हाथों में तलवारें थीं। इस दौरान वह मंत्र पढ़ते दिखाई दिए। कुछ देर तक तंत्र-मंत्र करने के बाद बाद ये लोग अपने घर की ओर रवाना हो गए।
जिला अस्पताल में डॉक्टरों की मौजूदगी में यह सब होता रहा. कोई भी इसे रोकने वाला नजर नहीं आया। वहीं मामले का वीडियो सामने आने के बाद अब जिला अस्पताल के जिम्मेदार पद पर बैठे अधिकारी इसे गलत ठहरा रहे है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App