तेज रफ्तार बस ने मचाया तांडव, दुकानों को तोड़ते हुए जब मंदिर के सामने जाकर रूक गई
शहर के दमोहनाका चौक में मंगलवार शाम को अनियंत्रित बस ने कई दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई।

जबलपुर। शहर के दमोहनाका चौक में मंगलवार शाम को अनियंत्रित बस ने कई दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बस समेत चालाक के हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पूरा मामला गोहलपुर थाना अंतर्गत दमोहनाका चौक का है जहां मंगलवार शाम को बस चालक की लापरवाही के चलते तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़के किनारे लगी दुकानों पर चढ़ गई। वो तो गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। दुकानों को तोड़ते हुए बस अचानक हनुमान मंदिर के पास जाकर रूक गई। अन्यथा किसी बड़ी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता।
रोहाणी ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 20 पीए 1595 तेज रफ्तार में आ रही थी। बस जैसे ही दमोहनाका चौक पर पहुंची तभी अनियंत्रित होकर बस बहक गई और सड़क किनारे मटके और फूल माला की दुकानों को रौंदती हुई मंदिर के पास टकराकर रूक गई। अचानक हुए इस घटनाक्रम से वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को पकड़कर हिरासत में ले लिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App