मध्य प्रदेश / अब तक के रुझानों के मुताबिक, इस गठजोड़ से बना सकते है शिवराज अपनी सरकार
मध्यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान आ चुके हैं। रुझानों के मुताबिक कांग्रेस को बढ़ मिलती दिख रही है। ऐसे में शिवराज सिंह चौहान लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 11 Dec 2018 4:28 PM GMT
मध्यप्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान आ चुके हैं। रुझानों के मुताबिक कांग्रेस को बढ़ मिलती दिख रही है। ऐसे में शिवराज सिंह चौहान लगातार चौथी बार मुख्यमंत्री बनने का रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खबर है कि शिवराज ने रुझानों के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती से बात की है और शिवराज ने मायावती से बातचीत के क्रम में सरकार बनाने में बसपा से सहयोग करने का आग्रह किया।
ऐसे में समीकरण के बाते करें तो शिवराज अपनी सरकार बना सकते हैं इसके लिए उन्हें गठजोड़ करना होगा। अभी सिर्फ बीजेपी के पास 104 सीटें हैं तो वहीं अन्य 7 हैं इन दोनों का जोड़ किया जाए तो 111 का आंकड़ा बनता है वो भी बहुमत के आंकड़े से दूर है।
इसके बाद शिवराज को बहुजन समाजवादी पार्टी से सहयोग मिलते हैं तो ऐसे में 4 सीटे अगर एसपी-बीएसपी के सहयोग से 115 सीटों पर बहुमत से एक कदम दूर दिख रही है वहीं कांग्रेस के नए जीते उम्मीदवरों को तोड़ना होगा। मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के लिए 116 सीटों की जरुरत है।
मध्य प्रदेश में करीब 15 सालों से सत्ता में काबिज बीजेपी के मुख्य शिवराज सरकार दावा था कि उसके शासन की वजह प्रदेश में किसानों की स्थिति में बड़ा परिवर्तन आया है। राज्य में कांग्रेस ने कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में शिवराज सिंह चौहान को कड़ी टक्कर दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- mp election result election commission election commission of india mp election eci results election result live madhya pradesh election results election commission result madhya pradesh election result madhya pradesh eci sachin pilot election commission rajasthan eciresults bjp result of mp election 2018 mp election results rajasthan election commission chhattisgarh election commission of rajasthan madhya pradesh election 2018 exit poll madhya pradesh 2018 mp election result date congr
Next Story