Madhya Pradesh Final Result 2018 / जानें 230 सीटों पर कौन जीता-कौन हारा, अपडेट के लिए करें क्लिक
मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों पर चुनावी परिणाम के रूझान आ चुके हैं। थोड़ी देर में सभी सीटों पर जीते हुए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो जाएगा। रुझान में कांग्रेस आगे है, जबकि बीजेपी पिछड़ी है। रुझानों को देखते हुए कांग्रेस 115, बीजेपी 104 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं अन्य 11 सीटों पर आगे है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 11 Dec 2018 5:16 PM GMT Last Updated On: 11 Dec 2018 5:16 PM GMT
मध्य प्रदेश विधानसभा की 230 सीटों पर चुनावी परिणाम के रूझान आ चुके हैं। थोड़ी देर में सभी सीटों पर जीते हुए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हो जाएगा। रुझान में कांग्रेस आगे है, जबकि बीजेपी पिछड़ी है। रुझानों को देखते हुए कांग्रेस 115, बीजेपी 104 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं अन्य 11 सीटों पर आगे है।
ये है मध्य प्रदेश चुनाव में विजेता उमीदवार की लिस्ट....
- चुनाव आयोग के ताजा आंकडों के मुताबि, बीजेपी की 9 सीटें और कांग्रेस की 2 जीतों पर उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कर ली है।
- चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा ने तीन सीट पर जीत हासिल की है।
शाम 5 बजे तक के रुझान
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। राज्य में शाम पांच बजे दलीय स्थिति इस प्रकार
कुल सीटें : 230
परिणाम : 03
रूझान : 229
दल
कांग्रेस 115
भाजपा 104
बसपा 2
समाजवादी पार्टी 2
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 1
निर्दलीय 04
रुझानों के दौरान ये उम्मीदवार रहे आगे और पीछे....
ये उम्मीदवार हैं आगे
बुधनी सीट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आगे
इंदौर-4 सीट से भाजपा प्रत्याशी मालिनी गौड़ आगे
भोपाल की गोविंदपुरा सीट पर भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर आगे
सिंगरौली सीट पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार आगे
शिवपुरी सीट से भाजपा की यशोधरा राजे सिंधिया आगे
बालाघाट से भाजपा के मंत्री गौरीशंकर बिसेन आगे
ये उम्मीदवार हैं पीछे
इंदौर-3 सीट से भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश पीछे
दतिया से भाजपा के मंत्री नरोत्तम मिश्रा और जयंत मलैया पीछे
भोपाल की दक्षिण-पश्चिम सीट पर मंत्री उमाशंकर गुप्ता पीछे
भोपाल की हुजूर सीट पर भाजपा के रामेश्वर शर्मा पीछे
वारासिवनी सीट से सीएम शिवराज के साले संजय सिंह पीछे
मुरैना सीट से रुस्तम सिंह और डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा दतिया सीटों से पीछे
ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान
रूझानों के दौरान मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की जारी मतगणना के दौरान मिले शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को मिल रही बढ़त से उत्साहित पार्टी के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि इससे लोगों में बदलाव की इच्छा जाहिर होती है। शुरुआती रुझान के अनुसार कांग्रेस पांच में से तीन बड़े राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सत्तारूढ़ भाजपा से आगे चल रही है।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के चुनाव प्रचार का झंडा उठाने वाले सिंधिया ने कहा कि उन्हें राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने का पूरा विश्वास है। यह पूछने पर कि कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के पोस्टर लगाए जा रहे हैं, सिंधिया ने कहा कि घोड़े से पहले गाड़ी की बात ना ही करें तो अच्छा है। फैसले का इंतजार करते हैं। उन्होंने कहा कि रुझान दिखाते हैं कि लोग बदलाव चाहते हैं।
230 सीटों पर इतने उम्मीदवार हुए थे खड़े
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर कुल 2,899 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। जिसमें जिनमें से 2,644 पुरुष, 250 महिलाएं एवं पांच ट्रांसजेंडर शामिल हैं। इस चुनाव में 1,094 निर्दलीय उम्मीदवार हैं।
भाजपा ने सभी 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि कांग्रेस ने 229 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं और एक सीट अपने सहयोगी शरद यादव के लोकतांत्रिक जनता दल के लिये छोड़ी है।
पांचों राज्यों में कब कब हुई वोटिंग
गौरतलब है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 12 नवंबर से शुरू होकर 7 दिसंबर तक वोट डाले गए। छत्तीसगढ़ में दो चरणों 12 नवंबर और 20 नवंबर को वोट डाले गए। मध्य प्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को वोट डाले गए। अंत में राजस्थान-तेलंगाना में 7 दिसंबर को वोट डाले गए थे। राज्य में करीब 75 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Madhya Pradesh Election Madhya Pradesh Election Winner List 2018 madhya pradesh election result madhya pradesh election result 2018 madhya pradesh election result date madhya pradesh election commission madhya pradesh election results live update madhya pradesh election results live madhya pradesh election results madhya pradesh election results 2018 madhya pradesh election results live madhya pradesh election result date madhya pradesh election results live update madhya pradesh election results seat
Next Story