चुनाव आयोग ने CBDT अध्यक्ष व राजस्व सचिव को दी चेतावनी, किसी भी IT छापे से पहले हमें सूचना दी, आयोग ही करेगा सारे खुलासे
चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों पर पडत्रें आयकर छापों को लेकर संज्ञान लिया है। आयोग ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष पीसी मोदी और राजस्व सचिव एवी पांडे को मौखिक चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी राजनीतिक पार्टी या उनसे जुड़े लोगों पर कार्रवाई से पहले आयोग को सूचत किया जाना जरूरी है।

भोपाल। चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों पर पडत्रें आयकर छापों को लेकर संज्ञान लिया है। आयोग ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के अध्यक्ष पीसी मोदी और राजस्व सचिव एवी पांडे को मौखिक चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी राजनीतिक पार्टी या उनसे जुड़े लोगों पर कार्रवाई से पहले आयोग को सूचत किया जाना जरूरी है।
आयोग ने कहा है कि मौजूदा कार्रवाई के बारे में आयकर विभाग चुनाव आयोग को जानकारी दे। इसके अलावा इन छापों के दौरान क्या मिला, इसकी जानकारी भी चुनाव आयोग को आयकर विभाग मुहैया कराए। राजस्व सचिव एबी चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा और चुनाव आयुक्त अशोक लवासा तथा सुशील चंद्रा से मुलाकात कर छापेमारी की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार दोनों अधिकारियों ने बताया कि चुनाव में कालेधन के इस्तेमाल संबंधी खुफिया सूचनाओं के आधार पर यह कार्रवाई की गई। यह आगे भी जारी रहेगी। आयोग ने सीबीडीटी से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों और अन्य के खिलाफ चार राज्यों में छापेमारी की अब तक की कार्रवाई का विस्तृत ब्योरा बुधवार तक देने को कहा है। गौरतलब है कि चुनाव के दौरान कैश के इस्तेमाल, अवैध धन और स्त्रोतों के बारे में आयोग खुद ही जानकारी देता है। जबकि, इस छापे की जानकारी आयकर आयुक्त वाईके शर्मा ने एक पत्र जारी कर मीडिया को दी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Income Tax Raid CM OSD Prveen Kakkar Madhaya Pradesh CBDT president Revenue secretary election commission madhya pradesh madhya pradesh news madhya pradesh latest news madhya pradesh breaking news madhya pradesh top news MP news MP latest news <P breaking news मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश समाचार मध्य प्रदेश न्यूज़ मध्य प्रदेश खबर एमपी समाचार एमपी न्य�