टीकमगढ़ में चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब्त किए लाखों रुपए के जेवर
टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव धसान थाना अन्तर्गत आदर्श आचार संहिता के चलते प्रशासन द्वारा सघन वाहन चेकिंग की जा रही है।

टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव धसान थाना अन्तर्गत आदर्श आचार संहिता के चलते प्रशासन द्वारा सघन वाहन चेकिंग की जा रही है। जिससे नंबर 2 के कार्य करने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार को एक मोटरसाइकिल की चेकिंग के दौरान पुलिस ने 1 लाख 95 हजार रूपए के सोने, चांदी के गहने जप्त किये गए।
डीएसपी योगेन्द्र सिंह ने जानकारी देत हुए बताया कि दोपहर के समय मुखबिर की सूचना पर धसान नदी पर चेकिंग के दौरान घुवारा निवासी गोविंददास सोनी पुत्र भगवत सोनी के पास से 2 किलो 165 ग्राम चांदी एवं 34 ग्राम सोने के जेबरा जप्त किए। जिसकी कीमत 1 लाख 95 हजार रुपए है।
डीएसपी योगेन्द्र ने बताया गया कि पूछताछ करने पर व्यापारी द्वारा गहनों से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं थे ओर न वह उसकी सही जानकारी दे पाया। जिस कारण यह आभूषण जप्त कर लिये गये। यह कार्यवाही एफएसटी टीम एवं बड़ागांव पुलिस द्वारा की गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App