फिर दिखा डॉक्टर का तानाशाही रवैया, बेटी का इलाज कराने आए परिजनों को डांटकर भगाया
डॉक्टर की तानाशाही रवैये के चलते मासूम की जान जाते जाते बच गई। जब एक पीड़ित परिवार अपनी बेटी का इलाज कराने जिला अस्पातल पहुंचा। जहां डॉक्टर ने मरीज इलाज तो नहीं किया उल्टा पीड़ित परिवार को डांटकर भगा दिया।

सीधी। जिला अस्पताल की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवार खड़ा उठ गया है। एक डॉक्टर के तानाशाही रवैये के चलते मासूम की जान जाते जाते बच गई। जब एक पीड़ित परिवार अपनी बेटी का इलाज कराने जिला अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टर ने मरीज का इलाज तो नहीं किया उल्टा पीड़ित परिवार को डांटकर भगा दिया। जिसके बाद नाराज परिजन मरीज को गोदी में लेकर पास के निजी नर्सिंग होम पैदल भागे।
पूरा मामला मध्यप्रदेश के सीधी जिला अस्पताल का है जहां एक पिता अपनी बेटी को लेकर गंभीर अवस्था में इलाज कराने आया था। लेकिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अजय प्रजापति ने पीड़ित परिजनों को इलाज करने से यह कहकर मना कर दिया कि और भी डॉक्टर हैं जाओं उन्हें दिखाओ। मैं जा रहा हूं पोस्टमार्टम करने और डांटकर भगा दिया।
डॉक्टर के इस तरह के बर्ताव से नाराज परिजन भी अपनी बीमार बेटी को गोदी में लेकर पास के नर्सिंग होम जाने लगे। इस दौरान जब सिविल सर्जन को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने परिजनों कहा मैं बच्ची का इलाज करूंगा अंदर चलो लेकिन परिजन भी जिद पर अड़े रहे और उन्होंने अस्ताल जाने से मना कर दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App