MP News: छलका प्रशासनिक अधिकारी का दर्द, ट्वीट कर कहा भूत की तरह सता रहा ''खान'' सरनेम
अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम पर लिखे उपन्यास को लेकर चर्चाओं में रहे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के उप सचिव विभाग के उप सचिव नियाज खान ने प्रमुख सचिव विवेक अग्रवाल पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

17 years in government service, transfer in 10 districts and 19 shiftings, I was always made feel untouchable, like a German Jew. Khan surname hounded me like a ghost.
— Niyaz Khan (@saifasa) January 10, 2019
- सरकारी सेवा में 17 साल, 10 जिलों में स्थानांतरण और 19 पारी में, मुझे हमेशा एक जर्मन यहूदी की तरह अछूत महसूस कराया गया। खान सरनेम ने मुझे भूत की तरह मार डाला।
- गुना जिले में मैंने देश के सबसे बड़े ओडीएफ घोटाले और सहरिया जनजातियों के खिलाफ क्रूरता का पर्दाफाश किया। 600 मुक्तिधाम और परिणाम बनाए इसके बदले मुझे लूप लाइन में भेजा दिया गया। वहीं दोषी अधिकारियों को काम करने का बेहतर अवसर दिया गया। यह किस तरह का न्याय है?
- यहां तक कि सवा साल से अधिक समय हो गया और मुझे अभी तक एक घर आवंटित नहीं किया गया है।
- एक समय था जब मैं अवसाद के कगार पर पहुंच गया था लेकिन साहित्य ने मुझे गिरने से बचा लिया। मैंने अपने साथ हुए भेदभाव को सृजन में बदल दिया है और अब मैं पांच उपन्यासों के साथ अंग्रेजी उपन्यासकार हूं।
- अब मैं अपना छठा उपन्यास 'ए टेल ऑफ़ नोक्टूरल लवर' लिख रहा हूं, जिसमें मैं दिखाऊंगा कि कैसे मुस्लिम अधिकारियों को द्वितीय श्रेणी का नागरिक माना जाता है। यह मेरे अपने अनुभवों पर आधारित है।
17 years in government service, transfer in 10 districts and 19 shiftings, I was always made feel untouchable, like a German Jew. Khan surname hounded me like a ghost.
— Niyaz Khan (@saifasa) January 10, 2019
In Guna district I exposed biggest ODF scam of the country and brutalities against Saharia tribes. Got built 600 Muktidhams and results: I was sent in loop line and guilty officers were given better opportunity to work. What sort of justice is this?
— Niyaz Khan (@saifasa) January 10, 2019
Even government quarter has not been alloted in more than one year.
— Niyaz Khan (@saifasa) January 10, 2019
There was a time when I had reached on the verge of depression but literature saved me from fall. I have transformed all discrimination against me into creation and now I am English novelist with five novels.
— Niyaz Khan (@saifasa) January 10, 2019
Now writing my sixth novel A Tell of Nocturnal Lover, in which, I would show how the Muslim officers are regarded second class citizens. It's based on my own experiences.
— Niyaz Khan (@saifasa) January 10, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App