देर रात घर पहुंचा शहीद जवान लेफ्टिनेंट धर्मेंद्र का पार्थिव देह, इन मार्गों से निकलेगी अंतिम यात्रा
नौसेना युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य में शुक्रवार को लगी आग को बुझाने के प्रयास में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कमांडर धर्मेन्द्र सिंह चौहान का पार्थिव देह शनिवार देर रात उनके गृहग्राम रतलाम पहुंच गया।

रतलाम। नौसेना युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य में शुक्रवार को लगी आग को बुझाने के प्रयास में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कमांडर धर्मेन्द्र सिंह चौहान का पार्थिव देह शनिवार देर रात उनके गृहग्राम रतलाम पहुंच गया। बता दें शहीद जवान की शादी एक माह पहले ही हुई थी।
शहीद धर्मेंद्र की अंतिम यात्रा रविवार सुबह आठ बजे उनके रिध्दी सिध्दि कालोनी स्थित निवास से निकलेगी। दिन भर पूरे रतलाम को शहीद बेटे के पार्थिव शरीर का इंतजार था, लेकिन उनका पार्थिव देह रात 11.30 बजे सेना के वाहन में रतलाम पहुंचा। शहीद के शव की अगवानी करने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी एवं समाजसेवी मौजूद रहे।
शहीद धर्मेन्द्र का पार्थिव शरीर सुबह सात बजे उनके निवास पर ले जाया जाएगा। सुबह आठ बजे उनकी अंतिम यात्रा प्रारंभ होगी। जो कस्तूरबा नगर राम मंदिर सैलाना बंस स्टैंड, शहीद चौक, रानी जी का मंदिर होते हुए त्रिवेणी मुक्ति धाम पंहुचेगी। जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। शनिवार शाम को कलेक्टर रुचिका चौहान व एसपी गौरव तिवारी ने अंतिम यात्रा मार्ग का निरीक्षण भी किया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App