शिवपुरी में मिली युवती की लाश, ऑटो से लाश रखते CCTV में कैद हुए दो युवक, Watch Video
मध्यप्रदेश के शिपपुरी जिले के कृष्णपुरम कॉलोनी में युवती की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका का नाम शिवानी शर्मा ( 20 ) बताया जा रहा है जिसकी गुमशुदगी के रिपोर्ट दो दिन पहले ही परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी।

मध्यप्रदेश के शिपपुरी जिले के कृष्णपुरम कॉलोनी में युवती की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतका का नाम शिवानी शर्मा ( 20 ) बताया जा रहा है जिसकी गुमशुदगी के रिपोर्ट दो दिन पहले ही परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। युवती की मौत के पीछे नशे की लत बताई जा रही है। हालांकि पुलिस इस संबंध में फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की वजह साफ हो पाएगी।
मामले की जांच में जुटी पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि आधी रात को सुनसान गली में एक ऑटो आता है। जिसमें से दो युवक ऑटो से महिला की लाश निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद युवक किसी के घर की पटरी पर लाश को रखकर वहां से फरार हो जाते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App