MP News: ट्वीट कर दिग्विजय ने ललकारा PM मोदी को, कहा- मैंने ट्वीट दिल्ली से किया था... आप में साहस है तो मेरे ऊपर मुकदमा दायर करें
एयर स्ट्राइक को लेकर मचा राजनीतिक घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, यानी सियासी संग्राम का सिलसिला बदस्तूर जारी है। एक के बाद एक विपक्ष के नेता सेना के शौर्य और पराक्रम का सबूत मांग रहे हैं।

भोपाल। एयर स्ट्राइक को लेकर मचा राजनीतिक घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, यानी सियासी संग्राम का सिलसिला बदस्तूर जारी है। एक के बाद एक विपक्ष के नेता सेना के शौर्य और पराक्रम का सबूत मांग रहे हैं। पहले शूरवीरों की बहादुरी पर सवाल उठाकर उनके हौसले को आड़े हाथ लेना और फिर अपनी दलील की पेशकश करना, ये राजनीति का बड़ा सिद्धान्त है।
पुलवामा आतंकी हमले को मैंने “दुर्घटना” कह दिया तो मोदी जी से ले कर ३ केंद्रीय मंत्री जी मुझे पाकिस्तान समर्थक बताने में जुट गये। उत्तर प्रदेश में भाजपा के उप मुख्य मंत्री जी केशव देव मौर्य जी का बयान कृपया सुनें। मोदी जी व उनके मंत्रीगण मौर्य जी के बारे में कुछ कहना चाहेंगे?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 6, 2019
पुलवामा आतंकी हमला हमारे लिये, सभी देशवासीयों और विशेष तौर पर उस में शहीद हुए बहादुरों के परिवारों के लिए तो दुखद दुर्घटना थी। जो उसे दुखद दुर्घटना ना मानें तो यह उनका विवेक है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 6, 2019
पुलवामा आतंकी हमला हमारे लिये, सभी देशवासीयों और विशेष तौर पर उस में शहीद हुए बहादुरों के परिवारों के लिए तो दुखद दुर्घटना थी। जो उसे दुखद दुर्घटना ना मानें तो यह उनका विवेक है।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 6, 2019
मेरे जिस ट्वीट पर आप व आपके मंत्री गण मुझे पाकिस्तान समर्थक मानते हैं देशद्रोही मानते हैं वह मैंने दिल्ली से किया था जहॉं की पुलिस केंद्र सरकार के अन्तर्गत आती है। अगर आप में साहस है तो मेरे ऊपर मुकदमा दायर करें।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 6, 2019
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- congress leader digvijaya singh digvijaya singh tweets pm narendra modi chhattisgarh chhattisgarh news chhattisgarh latest news chhattisgarh breaking news chhattisgarh top news cg news cg latest news cg breaking news छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ समाचार छत्तीसगढ़ न्यूज़ छत्तीसगढ़ खबर सीजी समाचार सीजी न्यूज़ सीजी खबर छत्तीसगढ़ आज �