आरएसएस में झूठ बोलने की परंपरा आजादी के पहले की : अरुण यादव
कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने पूर्व मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, चोर की दाड़ी में तिनका, नौ सो चूहे खाकर बिल्ली हज को चली।

खरगोन। मध्प्रदेश के खंडवा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने पूर्व मुख्मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, चोर की दाड़ी में तिनका, नौ सो चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। शिवराज 15 साल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं और कह रहे हैं कि कर्ज माफी नहीं होगी तो ईंट से ईंट बजा देंगे।
उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री जी आपकी ईट से ईंट तो मध्यप्रदेश की जनता ने बजा दी है और यह बंटी और बबली के नाम से प्रसिद्ध है। मध्यप्रदेश में 15 सालों में भाजपा ने जनता को खूब लूटा ख़सूटा है। मंत्री जी ने तो घर में नोट गिनने की मशीन लगाई गई थी और अगर कोई पैसे लेकर जाता था तो हमारी भाभी जी पहले गिनती थी फिर अंदर रखती थी।
खुद शिवराज सिंह चौहान का पौने दो लाख का कर्जा माफ हुआ है। यहां बंटी और बबली है और दिल्ली में रंगा बिल्ला है। कर्जा माफी की लाइन में पहले भाजपा वाले ही लगे उनका कर्जा माफ हो गया और कर्जा माफ नही हो रहा चिल्लाते फिर रहे हैं।
झूठ बोलने की फितरत आज की नहीं है यह परंपरा आरएसएस की आजादी से पहले की है झूठ बोलो जोर से बोलो बार—बार बोलो बडवाह में हुए कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर वरिष्ट काग्रेसी नेता कुलदीप सिंह भाटिया पूर्व विधायक जगदीश मोराणीय नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति अनिल राय रमिंदर सिंह भाटिया संजय गुप्ता प्रवीण शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App