डिप्टी कमिश्नर की पत्नी ने छोड़ा सुसाइड नोट- भगवान के पास शांति से सोना चाहती हूं, और लगा लिया मौत को गले
तिलक नगर इलाके में वाणिज्यिक कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर दीपक श्रीवास्तव की पत्नी रंजना ने शनिवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के कक्ष से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है मैं रंजना श्रीवास्तव थोड़ी पागल हूं भगवान के पास शांति से सोने जा रही हूं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि भोपालCreated On: 3 March 2019 10:35 AM GMT
इंदौर। तिलक नगर इलाके में वाणिज्यिक कर विभाग के डिप्टी कमिश्नर दीपक श्रीवास्तव की पत्नी रंजना ने शनिवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के कक्ष से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है मैं रंजना श्रीवास्तव थोड़ी पागल हूं भगवान के पास शांति से सोने जा रही हूं।
तिलक नगर थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह परिहार ने बताया, घटना शाम 7 बजे शालीमार पॉम्स की है। जिस वक्त 42 वर्षीय रंजना ने फांसी लगाई उस समय हॉल में नीचे उनका 12 वर्षीय बेटा शिवस मोबाइल पर वीडियो गेम खेल रहा था और रंजना की एक बेटी है जिसे उसने अपनी नंनद के आया खेलने भेज दिया था।
बताया जा रहा है फांसी लगाने से पहले करीब 6 बजे रंजना पति दीपक को फोन लगाकर कहा कि मैं फांसी लगा रही हूं। जिस पर दीपक नाराज हुए तो रंजना ने यह कहकर फोन काट दिया कि वह मजाक कर रही हैं।
इसके कुछ देर बाद दीपक ने फोन लगाया तो मोबाइल बंद बताया जिसके बाद उन्होंने अपने पड़ोसी ऋषिराजसिंह चौहान को घर जाकर देखने को कहा। ऋषिराज घर पहुंचे तो बेटे ने कहा मम्मी उपर कमरे में है जब ऋषिराजसिंह उपर गए तो दरवाजा अंदर से बंद दरवाजे को धक्का दिया तो वह खुल गया। अंदर पंखे पर रंजना लटकी हुई थी। जिसके बाद पड़ोसी ने तुरंत कॉल कर इसकी जानकारी दीपक को दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
यह लिखा था सुसाइड नोट में
रंजना द्वारा लिखे सुसाइड नोट से लग रहा है कि वह डिप्रेशन में थीं। भगवान के पास शांति से सोने जा रही हूं मैं रंजना श्रीवास्तव थोड़ी पागल हूं। मेरी जीने की इच्छा खत्म हो चुकी है। मैं मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं। इसमें किसी का दोष नहीं है। मेरे मरने के बाद किसी को परेशान नहीं किया जाए। मैं भगवान के पास शांति से सोना चाहती हूं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Deputy commissioner wife Wife hang in home Indore Crime News Commercial tax department डिप्टी कमिश्नर इंदौर madhya pradesh madhya pradesh news madhya pradesh latest news madhya pradesh breaking news madhya pradesh top news MP news MP latest news <P breaking news मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश समाचार मध्य प्रदेश न्यूज़ मध्य प्रदेश खबर एमपी सम
Next Story