''मैं तो जा रहा हूं, मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई भी बैठ सकता है''
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम में विदाई लेते समय कहा कि अब मैं तो जा रहा हूं, मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई भी बैठ सकता हैं। जिसके बाद से मध्यप्रदेश की सियासत में सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस बयान के बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया हैं।

मध्यप्रदेश की सियासत में सीएम शिवराज सिंह चौहान के एक बयान के बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया हैं। दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम में विदाई लेते समय कहा कि अब मैं तो जा रहा हूं, मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई भी बैठ सकता है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान के इस बयान के बाद से ही मध्य प्रदेश की सियासत में अटकलों का दौर शुरु हो गया हैं। आपको बता दें कि सीएम शिवराज बुधवार को ही दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर हुई मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होकर लौटे थे।
ये भी पढ़ेःभीड़ ने बेरहमी से प्रेमी जोड़े को पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
आज यानी गुरुवार को उन्हें आनंद संस्था के व्याख्यान कार्यक्रम में शामिल होना था। इसी कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम शिवराज ने सीएम की खाली कुर्सी की ओर इशारा करते हुए कहा कि अब ये माननीय मुख्यमंत्री लिखी कुर्सी खाली है, जिस पर कोई भी बैठ सकता है। और यह कहते हुए सीएम शिवराज वहां से चले गए।
सीएम शिवराज के इस बयान के बाद से ही मध्य प्रदेश के सियासत में सीएम शिवराज को लेकर चर्चा तेज हो गई हैं। सीएम शिवराज के इस बयान को लेकर राजनीतिक जानकारों का मानना है कि कल दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर हुई मुख्यमंत्रियों की बैठक के ठीक बाद इस के बयान के कई राजनैतिक मायने हैं।
राजनैतिक जानकारों के अनुसार कल पीएम आवास में मुख्यमंत्रियों की बैठक में कुछ ना कुछ तो हुआ ही है। आपको बता दें कि इस साल के अंत तक मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अभी से कमर कस ली हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App