Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मध्यप्रदेश समाचार: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, आज का युवा ठेका या कमीशन नहीं बल्कि रोजगार चाहता है

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज लाल परेड मैदान में बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना का शुभारंभ किया। इस योजना में अब तक 49 हजार 294 बेरोजगार युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।

मध्यप्रदेश समाचार: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, आज का युवा ठेका या कमीशन नहीं बल्कि रोजगार चाहता है
X

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज लाल परेड मैदान में बेरोजगार युवाओं के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना का शुभारंभ किया। इस योजना में अब तक 49 हजार 294 बेरोजगार युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, किसानों के बाद दूसरी सबसे बड़ी चुनौती मध्यप्रदेश में बेरोजगारी है। आज का नौजवान न कोई ठेका चाहता है न कमीशन। आज का नौजवान बस नौकरी चाहता है।
अगर हमारा नौजवान भटकता रहा तो हमारे प्रदेश का भविष्य कैसे सुरक्षित रहेगा। हमें उन्हें स्किल्ड करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा मैंने जो वचन दिया था उसे पूरा करूँगा। लगभग 57 दिनों में मैंने कई वचन निभाए भी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, मोदी जी ने साढ़े चार साल पहले बड़े-बड़े वादे किए थे। बड़े-बड़े नारे दिए थे, डिजिटल इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, स्किल इंडिया और भी जाने क्या-क्या सब जुमला साबित हुए। किसी को ये नारे याद हैं।
उन्होंने अपने भाषण में कहा, केंद्र ने अभी कहा है कि किसानों को साल भर में 6 हजार रुपये देंगे। अब एमपी में महज 100 दिन में साढ़े 13 हजार मिलेंगे।
इस दौरान जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा ने कहा, अब एमपी का युवा बेरोजगार नहीं रहेगा। नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा, एमपी में 21 से 30 वर्ष तक के साढ़े 6 लाख युवाओं को मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना का लाभ होगा। अब युवाओं को 100 दिन काम की गारंटी मिलेगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story