Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

यह भी है एक मां, जोे मासूम को स्टेशन पर छोड़ गई लावारिस, रोता देख यात्रियों ने दी GRP को सूचना Watch Video

यह भी है एक मां, जोे मासूम को स्टेशन पर छोड़ गई लावारिस, रोता देख यात्रियों ने दी GRP को सूचना Watch Video
X

मध्यप्रदेश होशंगाबाद जिले के पिपरिया रेलवे स्टेशन पर सोमवार तड़के एक बच्चा मिलने से हड़कंप मच गया। रविवार रात में कोई मासूम को लाल ​कपड़े में लिपटाकर स्टेशन पर ही छोड़ गया था। मामले की जानकारी उस समय हुई जब प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर वेटिंग चेयर के बाजू में लाल कपड़े में लिपटे बच्चे के रोने की आवाज सुनकर यात्री उसके पास गए।


जिसके यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना जीआरपी को दी। जिसके बाद जीआरपी ने यात्रियों की मदद से बच्चे को शासकीय सिविल अस्पताल भिजवा दिया।


इस मामले में यात्रियों को कहना है सुबह अचानक बच्चे के रोने की आवाज आई। इधर उधर खोजने के बाद चेयर के बाजू में देखा तो उसमें लाल कपड़े में लिपटा बच्चा दिखा। पता किया तो उसके साथ कोई नहीं था।


वहीं फिलहाल जीआरपी पुलिस स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर उस व्यक्ति की तलाश कर रही है जो मासूम बच्चे को स्टेशन पर लावारिस छोड़ गया है। फिलहाल बच्चा चिकित्सकों निगरानी में है वहीं लावारिस बच्चे की खबर मिलने के साथ कुछ दंपत्ति अस्पताल पहुंचकर मासूम को गोद लेने की बात कह रहे हैं।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story