Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

8 बार सांसद रहे CM कमलनाथ ने पहली बार ली विधायक पद की शपथ Watch Video

प्रदेश मुखिया कमलनाथ ने छिंदवाड़ा उपचुनाव में विधायक चुने के बाद सोमवार को विधायक की पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। बता दें कि सीएम कमलनाथ पहली बार विधायक पद की शपथ ली है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. एनपी प्रजापति ने उन्हें शपथ दिलाई।

8 बार सांसद रहे CM कमलनाथ ने पहली बार ली विधायक पद की शपथ Watch Video
X

भोपाल। प्रदेश मुखिया कमलनाथ ने छिंदवाड़ा उपचुनाव में विधायक चुने के बाद सोमवार को विधायक की पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। बता दें कि सीएम कमलनाथ पहली बार विधायक पद की शपथ ली है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. एनपी प्रजापति ने उन्हें शपथ दिलाई। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे, संसदीय कार्य मंत्री गोविंद सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र 126 से उपचुनाव में निर्वाचित हुए हैं।

हाल ही में जीते है चुनाव

जानकारी के लिए बता दें 17 दिसम्बर 2018 को कमलनाथ ने मुखमंत्री पद की शपथ ली थी। उस वक्त कमलनाथ विधानसभा के सदस्य नहीं थे। इसके बाद लोकसभा चुनाव के साथ ही छिंदवाड़ा में विधानसभा के लिए भी चुनाव हुए थे, जिसमें कमलनाथ ने जीत हासिल की थी। नियमों के अनुसार उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 6 महीनों के अंदर मध्यप्रदेश विधानसभा का सदस्य बनना जरूरी था। छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कमलनाथ 22 राउंड की वोटों की गिनती के बाद 24509 मतों से विजयी हुए थे। सीएम कमलनाथ को 1,12,220 वोट मिले। वहीं बीजेपी उम्मीदवार विवेक साहू को 87711 मिले।


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story