छिंदवाड़ा विधायक दीपक सक्सेना 19 फरवरी को देंगे इस्तीफा, मुख्यमंत्री कमलनाथ लड़ सकते हैं विस चुनाव
मध्यप्रदेश छिंदवाड़ा से कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए अपनी सीट से इस्तीफा देने का फैसला लिया है। दीपक बधुवार को अपने पद से इस्तीफा देंगे और उनकी जगह सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा सीट से विस चुनाव लड़ेंगे।

भोपाल। मध्यप्रदेश छिंदवाड़ा से कांग्रेस विधायक दीपक सक्सेना ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए अपनी सीट से इस्तीफा देने का फैसला लिया है। दीपक बधुवार को अपने पद से इस्तीफा देंगे और उनकी जगह सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा सीट से विस चुनाव लड़ेंगे।
विधायक सक्सेना ने कहा कि बुधवार को जब विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी तब विधानसभा अध्यक्ष को अपना सौंपेंगे। हालांकि दीपक सक्सेना पहले से ही अपनी सीट छोड़ने की बात कहते रहे हैं।
विधानसभा अध्यक्ष सदन की कार्यप्रणाली अनुसार दीपक सक्सेना का इस्तीफा स्वीकार करेंगे। उसके बाद विधानसभा सचिवालय की ओर से मध्यप्रदेश निर्वाचन कार्यालय को इस इस्तीफे की सूचना और जानकारी दी जाएगी। इसके बाद छिंदवाड़ा विधानसभा सीट के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया का शुरू होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App