बारिश का कहर बची नदी में फंस गई कार, आफत में दो युवकों की जान
रेहटी तहसील में कोलार झोलियापुर नदी पार करते समय बीच धार में एक कार फंस गई। कार में दो युवक सवार थे।

X
rashmiCreated On: 1 Aug 2019 3:27 AM GMT
बीते तीन दिन से जिले में हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। उफनते नदीं नालों को पार नहीं करने की प्रशासन की चेतावनी के बाद भी लोग जान जोखिम में डालने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही मामला सीहोर में सामने आया है। जहां रेहटी तहसील में कोलार झोलियापुर नदी पार करते समय बीच धार में एक कार फंस गई। कार में दो युवक सवार थे। हालांकि बाद में ग्रामीणों और पुलिस की मदद से बीच नदी में फंसी कार को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
बताया जा रहा है बेररियल व खतरे का सूचना बोर्ड लगा होने के बाद भी कार सवार दोनों युवक रुके नहीं और उफंती नदी में पुल पार रकने लगे थे। इस बीच कार बीच नदी में फंस गई। कार युवक भोपाल निवासी बताए जा रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story