मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ में भाजपा का गढ़ बचाने के लिए चुनावी मोर्चा संभालेंगे पीएम मोदी
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में सत्तारूढ़ भाजपा के प्रचार अभियान को गति देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 नवंबर से सूबे के मालवा-निमाड़ अंचल के दौरे की शुरूआत करेंगे।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 में सत्तारूढ़ भाजपा के प्रचार अभियान को गति देने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 नवंबर से सूबे के मालवा-निमाड़ अंचल के दौरे की शुरूआत करेंगे।
अपने इस गढ़ में विभिन्न चुनावी चुनौतियों का सामना कर रही भाजपा ने इस दौरे में "मोदी फैक्टर" को भुनाने की कोशिश के तहत शहरी बाशिंदों, आदिवासियों और किसानों को साधने की योजना बनाई है।
भाजपा के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्रधानमंत्री के मालवा-निमाड़ अंचल के दौरे का आगाज इंदौर शहर से होगा। मोदी सूबे की आर्थिक राजधानी के लव-कुश चौराहे पर 18 नवंबर को आयोजित सभा को संबोधित करेंगे।
इसे भी पढ़ें- MP Assembly Election: राजनीतिक दलों की ढेरों शिकायतें, देखें लिस्ट
प्रवक्ता के मुताबिक, इस सभा में इंदौर समेत मालवा- निमाड़ अंचल के 17 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को जुटाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री इस अंचल के आदिवासी बहुल इलाके झाबुआ में 20 नवंबर को और मंदसौर में 23 नवंबर को चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
मंदसौर, सूबे में किसान आंदोलन के प्रमुख केंद्र के रूप में उभरा है। राजस्थान सीमा से सटे इस क्षेत्र में पिछले वर्ष किसान आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में छह कृषकों की मौत हो गयी थी।
भाजपा सूत्रों की मानें तो पार्टी ने अपनी रणनीति के तहत चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में मालवा-निमाड़ अंचल में प्रधानमंत्री के दौरों का खाका तैयार किया है, ताकि मतदाताओं के बीच उनकी मौजूदगी का ज्यादा से ज्यादा निर्णायक फायदा उठाया जा सके। सूबे में 28 नवम्बर को विधानसभा चुनावों का मतदान होना है।
बहरहाल, मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम से पखवाड़े भर पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 29 और 30 अक्टूबर को मालवा-निमाड़ का दो दिवसीय चुनावी दौरा कर चुके हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी इस अंचल में लगातार चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- कर्नाटक सरकार मंड्या में लगाएगी 'मां' कावेरी की 125 फीट उंची मूर्ति, आसपास बनेंगे 2 गिलास टावर
कुल 230 सीटों वाली प्रदेश विधानसभा में मालवा-निमाड़ अंचल की 66 सीटें शामिल हैं। पश्चिमी मध्यप्रदेश के इंदौर और उज्जैन संभागों में फैले इस अंचल को सूबे की "सत्ता की चाबी" भी कहा जाता है।
सत्ताविरोधी रुझान को लेकर कांग्रेस के आरोपों के बीच सियासी जानकारों का मानना है कि भाजपा के लिये इस बार मालवा-निमाड़ में चुनावी लड़ाई आसान नहीं है। सत्तारूढ़ दल को टिकट वितरण पर अपने ही नेताओं के गहरे असंतोष का सामना भी करना पड़ा है।
वर्ष 2013 के पिछले विधानसभा चुनावों में मालवा-निमाड़ की 66 सीटों में से भाजपा ने 56 सीटें जीती थी, जबकि कांग्रेस को केवल नौ सीटों से संतोष करना पड़ा था। भाजपा के बागी नेता के खाते में एक सीट आयी थी जिसने अपनी पार्टी से टिकट नहीं मिलने के कारण निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- assembly elections 2018 madhya pradesh assembly elections 2018 madhya pradesh elections 2018 madhya pradesh elections madhya pradesh election 2018 congress rss rewa congress mla sunderlal tiwari rssbjp election campaign prime minister narendra modi pm modi malva nimad rally election rally in malwa nimad modi factor malwa nimar pm modi rally in indore indore hindi news breaking news india news विधानसभा चुनाव 2018 मध्य प्रदेश विधान�