भाजपा का कमलनाथ पर बड़ा हमला, बताया- बड़ा घोटालेबाज
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने गुरुवार को कमलनाथ पर यूपीए सरकार के दौरान भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए उन्हें 15 प्रतिशत पर्सेंट की कमिशन खाने वाला नेता और घोटालेबाज बताया है।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने गुरुवार को कमलनाथ पर यूपीए सरकार के दौरान भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए उन्हें 15 प्रतिशत पर्सेंट की कमिशन खाने वाला नेता और घोटालेबाज बताया है।
जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि जब 2जी घोटाले के सिलसिले में नीरा राडिया के टेप लीक हुए थे, तो उसमे कामलनाथ जी का नाम सामने आया था।
15 प्रतिशत कमीशन लेने वाले मंत्री के रूप में उनकी असलियत का खुलासा हुआ था। इसके बावजूद राहुल गांधी ने उन्हें बचा लिया, क्योंकि वे राहुल गांधी के करीबी थे।
When Niira Radia tapes were leaked in connection with 2G Scam, Kamal Nath ji's name also appeared in it, his true form as a 'minister of 15% commission' was exposed. Even then he was not removed from there because he is very close to Rahul Gandhi: GVL Narasimha Rao, BJP pic.twitter.com/xCtN8u32eb
— ANI (@ANI) November 23, 2018
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब कमलनाथ जी मंत्री थे उस दौरान वे घोटालों में शामिल थे। उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बचाया था। कमलनाथ ही चावल निर्यात घोटाले का प्रमुख चेहरा थे।
लेकिन इस केस को सीबीआई को नहीं सौंपा गया था, कांग्रेस ने अपनी साख बचाने के लिए षड्यंत्र रचा था। बता दें कि मध्य प्रदेश में राजनीतिक दल के नेता चुनाव प्रचार मे जुटे हैं।
इस दौरन वे एक दूसरे पर आरोप लगा रहे है। कांग्रेस और भाजपा वोटरों को लुभाने के लिए जोर-शोर से जुटी है। प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Madhya Pradesh assembly elections 2018 Congress leader Kamal Nath Kamal Nath GVL Narasimha Rao 2G scam Rice scam Congress BJP CBI Rahul Gandhi Assembly elections 2018 Assembly elections PM Modi मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 कांग्रेस नेता कमलनाथ कमलनाथ जीवीएल नरसिम्हा राव 2जी घोटाला चावाल घोटाला कांग्रेस बीज�