कांग्रेस के वचन पत्र में कन्या विवाह के लिए 51 हजार, किसानों का दो लाख का कर्ज माफ करने का वादा
कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी करते हुए वादा किया कि प्रदेश में सत्ता में आने पर किसानों के दो लाख रुपए तक के कर्ज माफ किये जाएंगे। छोटे किसानों को कन्या विवाह हेतु 51,000 रुपए की सहायता देने का भी वादा किया है।

कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी करते हुए वादा किया कि प्रदेश में सत्ता में आने पर किसानों के दो लाख रुपए तक के कर्ज माफ किये जाएंगे।
इसके साथ ही कांग्रेस ने प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने वाले उद्योगों को वेतन अनुदान देने का भी वचन दिया है। कांग्रेस ने प्रदेश के किसानों को कृषि भूमि रजिस्ट्री शुल्क में छूट देने और छोटे किसानों को कन्या विवाह हेतु 51,000 रुपए की सहायता देने का भी वादा किया है।
इसे भी पढ़ें- राजस्थान में मतदान से पहले भाजपा ने शुरू किया 'मेरा परिवार-भाजपा परिवार' कार्यक्रम
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी का 112 पन्ने का ‘वचन पत्र' जारी करते हुए इसे प्रदेश की जनता की आवाज बताया और कहा कि इसे समाज के हर वर्ग के साथ गहन विचार विचार विमर्श के बाद तैयार किया गया है।
कांग्रेस द्वारा जारी किए गए इस वचन पत्र में कर्मचारी, हस्तशिल्पी, आम जनता, महिला, पत्रकार सहित सभी वर्गो के लिए कुछ न कुछ अच्छा करने का वादा किया गया है, लेकिन सबसे अधिक किसान और युवा वर्ग पर ध्यान दिया गया है।
प्रदेश कांग्रेस ने किसानों के लिए घोषणाओं की बौछार करते हुए दो लाख रुपए तक कर्ज माफ करने, 60 वर्ष की आयु के छोटे किसानों को 1,000 मासिक पेंशन देने, बिजली बिल आधा करने, गेहूं, धान, ज्वार, बाजरा, मक्का, सोयाबीन, सरसों, कपास, अरहर, मूंग, चना एवं मसूर, उड़द, लहसुन, प्याज, टमाटर एवं गन्ना पर बोनस देने, दूध पर पांच रुपये प्रति लीटर बोनस देने, कृषि भूमि की रजिस्ट्री में छूट के तहत पुरुष किसान को 6 फीसद तथा महिला किसान को 3 प्रतिशत का रियायती शुल्क लेने सहित डीजल-पेट्रोल पर छूट देने का वादा किया गया है।
इसे भी पढ़ें- थम गया प्रचार, भाजपा-कांग्रेस का सीधा मुकाबला
कांग्रेस ने इसके साथ ही मंदसौर पुलिस गोली कांड जिसमें छह किसानों की मौत हुई थी, की पुन: न्यायिक जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से कराने की भी घोषणा की है। इसके साथ ही किसानों को दो लाख रुपए तक के कृषि उपकरण खरीदने पर 50 प्रतिशत अनुदान देने की घोषणा की गई है।
वचन पत्र में प्रदेश में 50 करोड़ रुपए के निवेश और प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने वाले उद्योगों को पांच वर्ष के लिए 10,000 रुपए वेतन अनुदान देने और विवेकानंद युवा शक्ति निर्माण मिशन के तहत टूरिस्ट गाइड, अधिवक्ता या आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्र में नया कार्य करने वालों को पांच वर्ष तक 4,000 रुपए प्रतिमाह सहभागिता प्रोत्साहन राशि देने का वादा भी किया गया है।
कांग्रेस ने प्रदेश में सत्ता में आने के बाद युवाओं की समस्याओं पर विशेष ध्यान देने के लिए युवा आयोग के गठन की भी घोषणा की है। कांग्रेस ने स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने वाले उद्योगों को जीएसटी में राहत देने की बात भी कही है।
प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा के तहत बुजुर्गो को दी जाने वाली पेंशन राशि को 3,00 रुपए से बढ़ाकर 1,000 रुपए प्रतिमाह करने का वादा किया गया है तथा गरीबों को 100 रुपए प्रति माह गैस सिलेण्डर का अनुदान देने और लड़कियों को स्नात्कोत्तर तक निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है।
समाज के सामान्य वर्ग की समस्याओं पर ध्यान देने के लिए कांग्रेस ने सामान्य वर्ग आयोग के गठन की घोषणा की है। कांग्रेस ने सभी विभागों के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों, सफाई कर्मियों को नियमित करने, वरिष्ठ नागरिकों के लिए वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड का गठन करने, वकीलों एवं पत्रकारों के लिए सुरक्षा अधिनियम लागू करने, प्रदेश में चार नए मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा भी वचन पत्र में किया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा के पिछले 15 सालों के शासन काल में हुए व्यापमं जैसे घोटालों की जांच के लिए जन आयोग के गठन की बात भी कही है। इसके साथ ही लोक सेवा प्रदाय गारंटी के स्थान पर जन जवाबदेह कानून बनाने का भी वादा किया गया है। कांग्रेस के 112 पृष्ठ के वचन पत्र में 50 विषयों पर 973 बिन्दुओं पर वचन किया गया है।
सिंधिया बोले-हम वचनपत्र लेकर आए,जुमला पत्र नहीं
वचन पत्र जारी करने के मौके पर प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी उपस्थित थे। भाजपा पर कटाक्ष करते हुए सिंधिया ने कहा, हम वचन पत्र लेकर आए हैं। भाजपा जैसा जुमला पत्र नहीं। इस वचन पत्र में सभी वर्ग के कल्याण के लिए वचन किया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- madhya pradesh assembly election 2018 madhya pradesh election congress congress vachan patra madhya pradesh congress kamal nath bhopal news digvijay singh jyotiraditya scindia congress gaushalas bjp shivraj singh chauhan rahul gandhi manifesto 51 thousand girl marriage farmers debt waiver मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 विधानसभा चुनाव कमल नाथ कांग्रेस घोषणा पत्र राहु