कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता- ''रोड पर तिलक और रूम में टोपी'' का तड़का
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के एक वीडियो में मुस्लिम वोट बैंक से संबंधित उल्लेख को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा ने कहा कि कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता ''रोड पर तिलक और रूम में टोपी'' का तड़का है जो वोटबैंक के तुष्टीकरण पर आधारित रही है।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ से कथित रूप से जुड़े एक वीडियो में मुस्लिम वोट बैंक से संबंधित उल्लेख को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता 'रोड पर तिलक और रूम में टोपी' का तड़का है जो वोटबैंक के तुष्टीकरण पर आधारित रही है।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी, डा. एस एस आहलुवालिया, अनिल बलूनी एवं अन्य नेताओं ने बुधवार शाम निर्वाचन आयोग जाकर कमलनाथ से जुड़े कथित वीडियो के संबंध में शिकायत दर्ज कराई।
इसे भी पढ़ें- 'अयोध्या में राम मंदिर बनाने को लेकर भाजपा कटिबद्ध है, अपने संकल्प से पीछे नहीं हटेगी'
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का बयान कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता का साम्प्रदायिक तड़का है। उन्होंने कहा कि रोड पर तिलक और रूम में टोपी यह कांग्रेस की धर्मनिरपेक्षता की सचाई है। कांग्रेस इस तरह के साम्प्रदायिक षड्यंत्रों की हिस्ट्रीशीटर पार्टी है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मुस्लिम मतदाताओ को कांग्रेस के पक्ष में 90 प्रतिशत से ज्याद मतदान करने का जो दबाव डाला है, वह चुनावी कानूनों के तहत गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है।
इसे भी पढ़ें- दिल्ली: 'वायु प्रदूषण' से निपटने के लिए होगी 'कृत्रिम बारिश', मौसम के अनुकूल होने का इंतजार
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उन्होंने इस विषय में निर्वाचन आयोग से कहा है कि कांग्रेस और कमनाथ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि निष्पक्ष, स्वतंत्र और भयमुक्त माहौल में चुनाव कराया जा सके। उल्लेखनीय है कि कमलनाथ से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह कथित तौर पर मुस्लिम वोट बैंक को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से बात कर रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- assembly elections 2018 madhya pradesh assembly elections 2018 madhya pradesh elections 2018 madhya pradesh elections madhya pradesh election 2018 congress bjp jyotiraditya scindia cm yogi yogi adityanath hindi news mukhtar abbas naqvi ss ahluwalia anil baluni election commission kamal nath complaint kamal nath video viral video secularism communal tilak on road cap in room breaking news india news विधानसभा चुनाव 2018 मध्य प्रदेश वि�