मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव/ चुनावी सरगर्मी के बीच नेताओं की फिसली जुबान, एक दूसरे पर किए ऐसे तीख हमले
चुनावी सरगर्मियां बढ़ने के साथ ही नेताओं की जबानें फिसलनी शुरू हो गई हैं, केरल सीएपीएम की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कोडियारी बालकृष्णन ने संघ की तुलना खालिस्तान समर्थकों से की है, उन्होंने कहा संघ आतंकी संगठन की भांति देश की सामाजिक समरसता नष्ट करने का प्रयास कर रहा है, संघ की गतिविधियों को रोकने की कोशिश की जानी चाहिए, इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए कहा है कि संघ के बारे में जानने के लिए लोगों को कई जन्म लेने होंगे।

आतंकी संगठन की तरह काम करता है संघ, लगनी चाहिए रोक : बालाकृष्णन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को लेकर एक बार फिर सीपीएम और भाजपा आमने-सामने आ गए हैं। केरल सीएपीएम के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कोडियारी बालकृष्णन ने संघ की तुलना खालिस्तान समर्थकों से कर दी।
उन्होंने कहा कि संघ आतंकी संगठन की भांति देश की सामाजिक समरसता के माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति को किसी भी अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
नहीं तो अगले दिनों में सामाजिक वैमनस्य बहुत बढ़ जाएगा। आश्चर्य की बात है कि संघ की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए देश के विभिन्न वर्गों ने अब तक प्रतिक्रिया नहीं की है।
नहीं जानते क्या चीज है संघ, जानने को लेने होंगे कई जन्म : गिरिराज
राहुल ने कुतर्कों के मवाली की भूमिका अपनाई : नकवी
हर समय घोटाला ही देता है दिखाई
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Madhya Pradesh Assembly Election 2018 Live Update Madhya Pradesh Assembly Election 2018 Assembly Election 2018 Assembly Elections 2018 Madhya Pradesh News Election Commission Independent Candidates Election in Madhya Pradesh BJP Congress Number Of candidate Shivraj Singh Chauhan Rebel Voters Voters In MP RSS RSS Leader Target on RSS मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 मध्य प्रदेश चुनाव 2018 विधानसभा च